IPL 2025: टॉप पोजिशन की जंग में लखनऊ सुपर जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स की होगी भिड़ंत

22 अप्रैल को एक ऐसा मुकाबला होने जा रहा है जो पॉइंट्स टेबल की तस्वीर बदल सकता है। मैच से पहले जान लीजिए क्या-क्या होगा इस मुकाबले में खास। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 April 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आईपीएल 2025 अपने जोश और जुनून के साथ अब टर्निंग पॉइंट पर है। 22 अप्रैल को एक ऐसा मुकाबला होने जा रहा है जो ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल की तस्वीर बदल सकता है, बल्कि इस सीजन के टॉप दावेदारों की दिशा भी तय करेगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स, दोनों ही टीमें इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और अब लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

पंत और अक्षर में सीधी टक्कर

दिल्ली कैपिटल्स की कमान इस सीजन अक्षर पटेल के हाथ में है, जबकि दिलचस्प बात ये है कि टीम के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के अहम चेहरों में शामिल हैं और अब कप्तानी के मैदान पर भी टक्कर देने को तैयार हैं।

पिछली भिड़ंत में बाज़ी मारी थी दिल्ली कैपिटल्स ने...रोमांच से भरपूर उस मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को आखिरी ओवर में हराया था। और अब लखनऊ की नजर उसी हार का हिसाब चुकता करने पर होगी।

इस वक्त दोनों टीमों के बीच अंक तालिका में ज़्यादा फासला नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर नेट रनरेट के दम पर दूसरे नंबर पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर पांचवें स्थान पर है। यानि जो टीम ये मैच जीतेगी, वो सीधे टॉप पर पहुंच सकती है।

LSG का सफर

LSG के अब तक के सफर की बात की जाए तो लखनऊ का ये सीजन मिला-जुला रहा है। सीजन की शुरुआत की दिल्ली से हार के साथ वो भी सिर्फ 1 विकेट से। फिर SRH को हराकर थोड़ा हौसला बढ़ाया। पंजाब से करारी हार के बाद मुंबई, कोलकाता और गुजरात के खिलाफ तीन लगातार जीत यानि हैट्रिक लगाई। चेन्नई के खिलाफ भले मैच हारे हों, लेकिन कप्तान पंत की फॉर्म ने राहत दी। और अब हाल ही में राजस्थान को 2 रन से हराकर टीम फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है।

पिच रिपोर्ट का क्या है मिजाज?

पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो लखनऊ का इकाना स्टेडियम बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। इस सीजन अब तक औसतन फर्स्ट इनिंग स्कोर 184 रन रहा है। बाउंड्रीज़ बड़ी हैं और विकेट थोड़ा स्लो है, ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। अब तक यहां कुल 17 मैच हुए हैं, जिसमें से 8-8 बार पहली और दूसरी पारी में जीत मिली है। यानि टॉस इतना फर्क नहीं डालता असली फर्क टीम के मिडल ऑर्डर और डेथ बॉलिंग से पड़ेगा।

पिछले मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल इतिहास में अब तक लखनऊ और दिल्ली 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हैं, इस बार कौन बढ़त लेगा ये तो वक्त ही बताएगा? वहीं 2025 में अब तक एक बार भिड़े हैं, जहां दिल्ली ने रोमांचक अंदाज़ में लखनऊ को हराया। यानि इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वह हेड-टू-हेड में भी बढ़त बना लेगी।

संभावित प्लेइंग XI: किस पर टिकी हैं उम्मीदें

संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी और अवेश खान हो सकते हैं।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार हो सकते हैं।

तो क्या ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG दिल्ली से पिछली हार का बदला ले पाएगी या अक्षर पटेल की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो जाएगी? इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का जवाब मिलेगा 22 अप्रैल की शाम को। और इसी के साथ IPL 2025 में मुकाबला होगा और भी दिलचस्प। इसके बाद 23 अप्रैल को SRH और MI की भिड़ंत है ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 21 April 2025, 1:04 PM IST

Advertisement
Advertisement