Site icon Hindi Dynamite News

भारत की बेटियों ने थाईलैंड ने को 11-0 से रौंदा, जानें किससे होगा अगला मुकाबला

भारत की महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है। एकतरफा मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 11-0 से रौंद दिया। उदिता दुहान और ब्यूटी डंग ने दो-दो गोल किए, जबकि मुमताज खान, संगीता कुमारी और नवनीत कौर ने भी गोल दागे।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
भारत की बेटियों ने थाईलैंड ने को 11-0 से रौंदा, जानें किससे होगा अगला मुकाबला

Hangzhou: हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए थाईलैंड को भारी अंतर से हराया। एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने 11-0 की बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में उदिता दुहान और ब्यूटी डंग ने दो-दो गोल दागे, जबकि मुमताज खान, संगीता कुमारी, नवनीत कौर समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

पहले हाफ में धमाकेदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही जोरदार दबाव बनाया और पहले हाफ में पांच गोल दागकर थाईलैंड की रक्षापंक्ति को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। मैच के सातवें मिनट में मुमताज खान ने पहला गोल किया, इसके बाद संगीता कुमारी ने तीन मिनट बाद टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। 16वें मिनट में नवनीत कौर ने तिहरा कर दिया और दो मिनट बाद लालरेमसियामी ने चौथा गोल दागा। इसके बाद उदिता दुहान ने 30वें मिनट में टीम का पांचवां गोल किया। ब्यूटी डंग ने 45वें मिनट में अपना पहला गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दूसरे हाफ में लगातार गोलों की बरसात

दूसरे हाफ में भी भारत का आक्रमण जारी रहा। सुमन देवी ने 49वें मिनट में छठा गोल दागा। उदिता ने तीन मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए सातवां गोल किया। ब्यूटी डंग ने 54वें मिनट में आठवां गोल दागा, जबकि शर्मिला देवी ने 57वें मिनट में नौवां गोल कर विपक्षी टीम की उम्मीदों को तोड़ दिया। मैच के अंत में दादासो पिसल ने 60वें मिनट में टीम का आखिरी गोल दागकर भारत को 11-0 की शानदार जीत दिलाई।

थाईलैंड की टीम भारतीय हमलों के सामने कहीं टिक नहीं सकी। पूरी टीम के रक्षात्मक प्रयास ध्वस्त हो गए और भारत ने अपनी आक्रामक ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में खाता खोल दिया है।

अगला मुकाबला जापान से

हॉकी एशिया कप 2025 भारत की महिला हॉकी टीम का अगला मुकाबला शनिवार को जापान से होगा। टीम इस जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है और उम्मीद है कि आगामी मुकाबलों में भी इसी तरह की जबरदस्त प्रदर्शन जारी रहेगा। एशिया कप 2025 में भारत की बेटियों की यह शुरुआत उनके लिए शानदार संकेत है कि वे इस टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान के दावेदार हैं।

Exit mobile version