हद में रहें…! वसीम अकरम ने किसे दी वार्निंग? भारत-पाक मैच से पहले हो रहा घमासान

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं, जिससे रोमांच चरम पर है। 14 सितंबर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दोनों देशों के खिलाड़ियों और फैंस से संयम और अनुशासन बनाए रखने को कहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 August 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

Islamabad: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (ग्रुप A) में रखा गया है, जिसमें ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के सबसे बड़ा मुकाबले भारत बनाम पाकिस्तान का 14 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच को लेकर पहले से ही बवाल मचा हुआ है। जहां दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी की जा रही है। इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी खिलाड़ियों को हद में रह कर खेलने की हिदायत दी है।

वसीम अकरम का बयान

वसीम अकरम ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि यह मुकाबला शानदार रहेगा, लेकिन साथ ही मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी और दर्शक अपनी हद में रहने के लिए भी कहूंगा। भारत और पाकिस्तान जब खेलते हैं, तो रोमांच चरम पर होता है मैदान से लेकर दर्शकों तक माहौल अलग ही होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी प्रति अनुशासन बनाए रखें।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला करोड़ों लोग देखते हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि खेल का स्तर ऊंचा हो, लेकिन अनुशासन भी बना रहे।”

बाबर की गैरमौजूदगी में टीम की चुनौती

एशिया कप के लिए चयन नहीं होने पर अकरम ने कहा, “मुझे निजी तौर पर बाबर आजम को टीम में देखना था, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। हालांकि, टीम में चुने गए खिलाड़ी उस कमी को पूरा करने के लिए आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन करें।” यह बयान पाकिस्तान टीम में बदलाव और बल्लेबाजी में गहराई की चुनौती की ओर इशारा करता है।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

भारत बनाम पाक मैच कब और कहां होगा?

तारीख: 14 सितंबर

स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

समय: शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

यदि दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंचती हैं, तो एक और मैच हो सकता है और अगर ये फाइनल में भिड़ती हैं, तो एशिया कप में तीन बार भारत-पाक मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों देशों की टीम

भारत- सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

पाकिस्तान- सलमान अली आगा, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मोकिम।

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 24 August 2025, 2:03 PM IST