Site icon Hindi Dynamite News

ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर भारत की फाइनल में एंट्री, रोमांचक मुकाबले में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां

महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इस जीत के साथ भारत तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर भारत की फाइनल में एंट्री, रोमांचक मुकाबले में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां

Mumbai: महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 339 रनों का विशाल लक्ष्य 48.3 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने इसी टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत के खिलाफ 330 रनों का पीछा कर रिकॉर्ड बनाया था। पुरुष और महिला दोनों वनडे विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में यह पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 300 से अधिक रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले 2015 पुरुष विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 298 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

रोमांचक मुकाबले में एक साथ बने कई सारे रिकॉर्ड्स

1. भारत तीसरी बार विश्व कप फाइनल में

भारत महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में तीसरी बार पहुंचा है। टीम ने इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल खेला था, लेकिन दोनों बार उपविजेता रही। 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था, जबकि 2017 में इंग्लैंड ने फाइनल में जीत दर्ज की थी। इस बार टीम इंडिया खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

2. जेमिमा रोड्रिग्ज की ऐतिहासिक पारी

जेमिमा रोड्रिग्ज ने सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। यह भारत की ओर से विश्व कप नॉकआउट मैचों में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उनसे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाए थे। पुरुष वर्ग में सबसे बड़ा स्कोर विराट कोहली का है, जिन्होंने 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- भारतीय शेरनियों का कमाल: महिला वर्ल्ड कप फाइनल में शान से पहुंची इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को दी मात

3. हरमन-जेमिमा की रिकॉर्ड साझेदारी

जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की, जो विश्व कप नॉकआउट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2017 में हरमन और दीप्ति शर्मा ने 137 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी ने भारत की जीत की नींव रखी।

4. महिला विश्व कप में छक्कों की बरसात

इस विश्व कप में अब तक 124 छक्के लग चुके हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में 14 छक्के लगे, जिससे महिला वनडे विश्व कप में एक संस्करण में सबसे ज़्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड बना। इससे पहले 2017 विश्व कप में 111 छक्के लगे थे।

5. ऑस्ट्रेलिया का 8 साल का विजयी क्रम टूटा

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 8 साल बाद विश्व कप मैच हारी है। इस दौरान टीम ने लगातार 15 मुकाबले जीते थे। पिछली बार 2017 में भारत ने ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस बार भी इतिहास दोहराया गया।

यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: लिचफील्ड ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, सेमीफाइनल में शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

6. लिचफील्ड ने बनाया उम्र का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड ने 22 साल 195 दिन की उम्र में सेमीफाइनल में शतक जमाकर विश्व कप नॉकआउट में शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया।

7. नॉकआउट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए, जो महिला विश्व कप नॉकआउट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़ा स्कोर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है, जब उसने इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए थे।

8. एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक

ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में 6 शतक जमाए और महिला वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले इंग्लैंड ने 1996 और 2017 में 5-5 शतक लगाए थे।

Exit mobile version