Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा घमासान, जानें T20 में किसका पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, इसलिए अब दोनों टीमें सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा घमासान, जानें T20 में किसका पलड़ा भारी

Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (31 अक्टूबर) प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद अब दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम हो गया है। दोनों टीमें सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

पहला मैच बारिश में धुला

सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका था। हालांकि, मैच के दौरान भारत ने बेहतरीन शुरुआत की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9.4 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी लय में दिख रही थी, लेकिन मौसम ने रोमांच पर पानी फेर दिया। अब दोनों टीमें इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंककर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी।

टी20 में किसका पलड़ा भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 20 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 11 मैचों में सफलता मिली है। दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि टी20 प्रारूप में भारत का दबदबा ऑस्ट्रेलिया पर कायम है। खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच अधिकांश मुकाबले रोमांचक रहे हैं, जहां परिणाम आखिरी ओवर तक गया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय शेरनियों का कमाल: महिला वर्ल्ड कप फाइनल में शान से पहुंची इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को दी मात

सीरीज जीतकर लय में रहना चाहेगी दोनों टीमें

हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब मेज़बान टीम टी20 सीरीज़ भी जीतकर अपनी जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी। वहीं, नंबर-1 टी20 टीम भारत छोटे प्रारूप में अपनी बादशाहत बनाए रखने और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देने की कोशिश करेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज़ में बढ़त लेना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: लिचफील्ड ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, सेमीफाइनल में शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड।

Exit mobile version