Site icon Hindi Dynamite News

121 पर गिरे थे 2 विकेट, फिर लगातार 6 प्लेयर्स लौटे पवेलियन; ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप

भारत चौथे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 167 रन ही बना सका। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने तीन-तीन विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी को रोक दिया।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
121 पर गिरे थे 2 विकेट, फिर लगातार 6 प्लेयर्स लौटे पवेलियन; ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप

Queensland: क्वींसलैंड में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में केवल 167 रन ही बना सकी। एक समय भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी, जब दो विकेट पर 121 रन, लेकिन इसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह ढह गया। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए और भारत की पारी को रोक दिया।

गिल और अभिषेक की शानदार शुरुआत

टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने की, और दोनों ने तेज़ी से रन जुटाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत को मज़बूत आधार मिला। अभिषेक ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे। वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। शुभमन गिल ने अपने क्लासिक शॉट्स से प्रभावित किया और संयमित बल्लेबाज़ी की, लेकिन 35 रन बनाकर आउट हो गए।

शिवम दुबे का नया बल्लेबाज़ी क्रम

इस मैच में सबसे दिलचस्प बदलाव था शिवम दुबे का तीसरे नंबर पर उतरना। आमतौर पर मध्यक्रम में खेलने वाले दुबे को टीम मैनेजमेंट ने ऊपर भेजा ताकि वह पारी को तेज़ी से आगे बढ़ा सकें। दुबे ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले और 22 रन बनाए, लेकिन वे अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाए।

यह भी पढ़ें- हनुमान जी तुम्हें क्या मदद करते हैं? जब PM ने दीप्ती से पूछा टैटू पर सवाल, तो DSP ने दिया ये जवाब- VIDEO

सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप प्रदर्शन

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आते ही आक्रामक बल्लेबाज़ी की। उन्होंने अपने अंदाज़ में दो शानदार छक्के लगाए और रन रेट को ऊपर रखा। हालांकि, वह 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी की रफ्तार पूरी तरह थम गई और विकेटों की झड़ी लग गई।

121 पर दो विकेट, फिर शुरू हुआ पतन

एक समय भारतीय टीम का स्कोर 121 पर दो विकेट था और ऐसा लग रहा था कि 180+ का स्कोर संभव है। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ी ढह गई। केवल 15 रन के अंदर चार विकेट गिर गए। तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। निचले क्रम के बल्लेबाज़ रन जोड़ने में नाकाम रहे, और भारत की पारी 167 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: टूटे पैर के साथ PM मोदी से मिलने पहुंचीं प्रतिका, VIDEO देख आप भी कहेंगे ‘वाह’!

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत की बल्लेबाज़ी को झटका दिया। मार्कस स्टोइनिस और बेन ड्वार्शियस ने भी एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की सटीक गेंदबाज़ी और फील्डिंग ने भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

 

Exit mobile version