फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, इस टूर्नामेंट में होगा आमना-सामना; जानें कौन बना भारत का कप्तान

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारत ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक कतर के दोहा स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 November 2025, 11:53 AM IST

Doha: सीनियर पुरुष चयन समिति ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारत ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर 2025 तक कतर की राजधानी दोहा में स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण तैयार किया है। टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा के हाथों में होगी, जबकि नमन धीर को उप-कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भी भिड़ंत होने वाली है।

कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?

टूर्नामेंट के ग्रुप चरणों की बात करें तो ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें होंगी। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला रहेगा, जो 16 नवंबर 2025 को खेला जाएगा।

दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 21 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल रविवार, 23 नवंबर 2025 को होगा। टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा और सभी मैच दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे।

भारत का अब तक का प्रदर्शन

राइजिंग स्टार्स एशिया कप, जिसे पहले एसीसी इमर्जिंग एशिया कप के नाम से जाना जाता था, की शुरुआत 2013 में हुई थी। अब तक इसके छह संस्करण खेले जा चुके हैं। शुरुआत में इसे अंडर-23 टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया गया था, लेकिन बाद में इसे ‘ए’ टीमों की प्रतियोगिता में बदल दिया गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! महिला वर्ल्ड कप में ‘फिसड्डी’ साबित होने के बाद की इस सदस्य की छुट्टी

इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान और श्रीलंका ने इसे दो-दो बार जीता है, जबकि भारत और अफगानिस्तान ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है। अफगानिस्तान मौजूदा विजेता है, जिसने 2024 में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

ये टीमें लेंगी भाग

इस बार टूर्नामेंट में पांच टेस्ट खेलने वाले देशों- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान- की ‘ए’ टीमें भाग ले रही हैं। इनके अलावा तीन सहयोगी देश- हांगकांग, ओमान और यूएई अपनी मुख्य टीमें मैदान में उतारेंगे।

यह भी पढ़ें- अब खत्म होगा Asia Cup ट्रॉफी विवाद! ICC की बैठक में मोहसिन नकवी की हेकड़ी निकालने को तैयार BCCI

भारत ‘ए’ टीम में चुने गए खिलाड़ी

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश शेज, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी- गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी और शेख राशिद हैं।

Location : 
  • Doha

Published : 
  • 4 November 2025, 11:53 AM IST