अहमदाबाद में खेले जा रहे टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 232 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हार्दिक ने महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए।

हार्दिक पांड्या (Img: Google)
Ahmedabad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला भारतीय बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया।
भारतीय पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने की। अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए। उन्होंने 34 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में कॉर्बिन बॉश की गेंद पर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 5 रन बनाकर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे।
भारत कर पाएगा सीरीज पर कब्जा? साउथ अफ्रीका के खिलाफ है निर्णायक मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी
संजू सैमसन ने एक छोर संभालने की कोशिश की और 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि वह अपनी पारी को बड़ी नहीं बना सके और जॉर्ज लिंडे की गेंद पर बोल्ड हो गए। 13वें ओवर तक भारत ने तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन रन रेट लगातार ऊंचा बना रहा।
एक छोर पर तिलक वर्मा डटे रहे। उन्होंने बेहद परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्कोर की ओर ले गए। तिलक ने गैप ढूंढकर रन बटोरे और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट्स भी लगाए। उनकी पारी ने भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की और अंत में हार्दिक के साथ मिलकर स्कोर को 230 के पार पहुंचाया।
हार्दिक पंड्या ने मैदान पर आते ही मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इस दौरान हार्दिक ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। हार्दिक 63 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया को लगा झटका! स्टार खिलाड़ी हुआ साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर, अब कौन होगा टीम में शामिल?
आखिरी ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हर ओवर में बड़े शॉट्स देखने को मिले। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लाइन और लेंथ खोते नजर आए, जिसका पूरा फायदा भारतीय टीम ने उठाया। नतीजा यह रहा कि भारत ने 231 रन जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश और जॉर्ज लिंडे को कुछ सफलताएं मिलीं, लेकिन कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सका। डेथ ओवर्स में लुंगी एनगिडी और बार्टमैन काफी महंगे साबित हुए।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओर्टनील बार्टमैन।