New Delhi: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन इस बार भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। इसी बीच इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है, जो की इनामी राशि को लेकर है।
जय शाह का बयान
ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “महिला क्रिकेट के इतिहास में यह एक बड़ा मोड़ है। पुरस्कार राशि में चार गुना वृद्धि हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि महिला खिलाड़ियों को भी पुरुषों के समान अवसर और सम्मान मिले। हम सभी से अपील करते हैं कि महिला क्रिकेट को उसकी सही पहचान दिलाने में साथ दें।”
पुरस्कार राशि में 297% की बढ़त
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बार महिला वनडे विश्व कप की पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा की है। अब कुल 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 122 करोड़ रुपये) की इनामी राशि वितरित की जाएगी। यह 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 297 प्रतिशत अधिक है, जहां केवल 3.5 मिलियन डॉलर का पुरस्कार था। हैरानी की बात यह है कि यह राशि 2023 में भारत में हुए पुरुष वनडे विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि (10 मिलियन डॉलर) से भी अधिक है।
टीमों की होगी बल्ले-बल्ले
महिला विश्व कप 2025 की विजेता टीम को इस बार 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 39.55 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि 2022 में यह राशि सिर्फ 1.32 मिलियन डॉलर थी। यानी जीतने वाली टीम की इनामी राशि में 239 प्रतिशत का उछाल हुआ है। उपविजेता टीम को भी बड़ी राशि 2.24 मिलियन डॉलर (19.77 करोड़ रुपये) दी जाएगी, जो 2022 के मुकाबले 273 प्रतिशत ज्यादा है।
अन्य टीमों को भी मिलेगा इनाम
इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को समान रूप से 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.88 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, जो टीमें अंक तालिका में 5वें और 6वें स्थान पर रहेंगी, उन्हें 70,0000 डॉलर (करीब 6.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे। 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 28,0000 डॉलर (करीब 2.47 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
प्रत्येक टीम को जीत पर बोनस
ICC ने यह भी तय किया है कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 25,0000 डॉलर (करीब 2.20 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी। साथ ही, ग्रुप चरण में हर जीत पर टीम को 34,314 डॉलर दिए जाएंगे।