Mong Kok: हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में आज एक बार फिर क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित टीमें, भारत और पाकिस्तान, आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा। टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट का पहला मैच है, और पिछली बार के औसत प्रदर्शन के बाद इस बार खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें की जा रही हैं। भारतीय टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संभाल रहे हैं। उनके साथ रॉबिन उथप्पा और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे चर्चित खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।
टिन क्वांग रोड ग्राउंड में होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच आज, 7 नवंबर 2025 को हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा।
हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एक रोमांचक मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मैच दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा। भारतीय टीम की अगुवाई अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कर रहे हैं।#INDvsPAK #TeamIndia #CricketNews pic.twitter.com/wpESa43LXG
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 7, 2025
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की शुरुआत 1990 के दशक में हुई थी और तब से यह छोटा फॉर्मेट अपने अनोखे अंदाज के कारण दर्शकों को खूब लुभाता रहा है। पांच ओवर प्रति पारी के इस टूर्नामेंट में चौकों-छक्कों की बरसात देखना आम बात है, और आज के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भी दर्शक इसी रोमांच की उम्मीद कर रहे हैं।
क्या ‘हाथ न मिलाने’ का विवाद फिर उभरेगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच हाथ न मिलाने का विवाद एशिया कप 2025 से शुरू हुआ था, जब दोनों टीमों ने तीन मुकाबलों के दौरान एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था। यह मामला इतना बढ़ा कि महिला विश्व कप में भी दोनों देशों की खिलाड़ियों ने इसी रवैये को जारी रखा। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या हांगकांग सिक्सेस 2025 में दिनेश कार्तिक और अब्बास अफरीदी की टीमें इस परंपरा को तोड़ेंगी या फिर विवाद को जारी रखेंगी।
90’s generation will remember waking up early to tune into Hong Kong sixes watching Robin Singh, Kanitkar, Atul Wasan, Nikhil Chopra.
The tournament is back with a bang – India vs Pakistan today!
Streaming live on FanCode – https://t.co/KKQ9M01ASp#HongKongSixesOnFanCode pic.twitter.com/72OPq2U7ss
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2025
कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण
भारत में इस मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनल पर किया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन देखने के इच्छुक दर्शक FanCode ऐप के जरिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टूर्नामेंट का यह सबसे चर्चित मैच होने के कारण दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कहां देखें ये रोमांचक मुकाबला
भारत और पाकिस्तान की संभावित टीमें
भारत: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल।
पाकिस्तान: अब्बास अफरीदी (कप्तान), अब्दुल समद, शाहिद अज़ीज़, ख्वाजा मोहम्मद नाफे, माज़ सदाकत, मोहम्मद शहज़ाद, साद मसूद।
दोनों टीमों के पास अनुभव और दमदार खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। भारत के पास जहां अनुभवी बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं, वहीं पाकिस्तान की टीम अपनी तेज़ शुरुआत और आक्रामक खेल शैली के लिए जानी जाती है।

