AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट में चला इंग्लैंड का जादू, महज दो दिन में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

AUS vs ENG: मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा एशेज टेस्ट, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट भी है, सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया और सीरीज में बढ़त हासिल की। मुकाबला पूरी तरह इंग्लैंड के दबदबे वाला रहा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 December 2025, 11:54 AM IST

Melbourne: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट खेला गया। यह मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट भी था, जिसे इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से अपने कब्जे में ले लिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने चार विकेट से मेजबान को करारी शिकस्त दी। एशेज सीरीज का ये चौथा टेस्ट महज दो दिन में खत्म हो गया।

2011 के बाद मिली शानदार जीत

इंग्लैंड के लिए ये जीत काफी खास भी है क्योंकि इंग्लैंड ने 2011 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी जीत दर्ज की है। एशेज सीरीज में भले ही इंग्लैंड हार चुकी है, लेकिन इस बॉक्सिंग टेस्ट में इंग्लैंड का बोलबाला रहा, जो टीम के लिए काफी अहम भी रहा।

इंग्लैंड का फैसला सही साबित हुआ

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो मैच के पहले दिन साबित हुआ कि सही था। इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को केवल 152 रन पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, और टीम अपनी पहली पारी में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजों ने पांच विकेट लिए, जबकि गस एटकिंसन ने दो विकेट जोड़े, जिससे मेजबान टीम पर दबाव बना रहा।

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट में 123 साल बाद हुआ ऐसा कमाल, एक दिन में बन गया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी रही कमजोर

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने 29.5 ओवर में सिर्फ 110 रन पर ऑल आउट होकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रनों की बढ़त दे दी। इंग्लैंड की बल्लेबाजी में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचे। हैरी ब्रूक ने सबसे अधिक 41 रन बनाए, जबकि गस एटकिंसन ने निचले क्रम में 28 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया; माइकल नेसर ने चार विकेट, स्कॉट बोलैंड ने तीन और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए।

दूसरी पारी में भी गेंदबाजों का दबदबा

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में भी संघर्ष जारी रखा और 34.3 ओवर में सिर्फ 132 रन पर ऑल आउट हो गई। इस पारी के दौरान भी इंग्लिश गेंदबाजों का दबदबा साफ नजर आया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के केवल ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ही क्रीज पर टिक पाए। ट्रैविस हेड ने 67 गेंदों में 46 रन बनाए, स्टीव स्मिथ ने 24 रन और कैमरन ग्रीन ने 16 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने इस पारी में चार महत्वपूर्ण विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- आउट या नॉट आउट...? बॉक्सिंग डे टेस्ट में थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल, क्लोज कैच का वीडियो वायरल

इंग्लैंड ने चौथी पारी में जीत दर्ज की

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 132 रन पर ऑल आउट करने के बाद इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद 33.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड की जीत में जैकब बेथेल ने सबसे अधिक 40 रन बनाए, जबकि जैक क्रॉली ने 37 और बेन डकेट ने 34 रन का योगदान दिया।

Location : 
  • Melbourne

Published : 
  • 27 December 2025, 11:54 AM IST