Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारतीय टीम ने 299 रनों का मजबूत स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को काबू में रखा। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे भारत में दिवाली जैसा माहौल बना दिया और प्रशंसक जश्न मनाते हुए मैदान पर खुशी से झूम उठे।
सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
भारतीय टीम की जीत पर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सचिन तेंदुलकर ने इसे ऐतिहासिक जीत बताते हुए लिखा कि यह पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने देश की लड़कियों को प्रेरित किया कि वे भी बल्ला और गेंद उठाकर अपने सपनों को सच कर सकती हैं।
1983 inspired an entire generation to dream big and chase those dreams. 🏏
Today, our Women’s Cricket Team has done something truly special. They have inspired countless young girls across the country to pick up a bat and ball, take the field and believe that they too can lift… pic.twitter.com/YiFeqpRipc
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 2, 2025
यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: महाकाल के आशीर्वाद का चमत्कार! जानें कैसे भारतीय टीम बनीं वर्ल्ड चैंपियन
किंग कोहली ने भी किया पोस्ट
विराट कोहली ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “भारतीय टीम ने निडर क्रिकेट खेलकर हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह प्रेरणा है।”
Inspiration for generations to come, you’ve made every Indian proud with your fearless cricket and belief throughout. You guys deserve all the accolades and enjoy the moment to the fullest. Well done Harman and the team. Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/f9J34QIMuP
— Virat Kohli (@imVkohli) November 2, 2025
रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूरे फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे। वह अपनी आंखों में आंसू लिए टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते नजर आए और खिलाड़ियों को बधाई दी।
युवराज सिंह के खास शब्द
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि महिला खिलाड़ियों के साहस और दृढ़ संकल्प ने भारतीय क्रिकेट में नया युग शुरू किया है। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने टीम को विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने की प्रेरणा देगा।
A new era of Indian cricket begins, all thanks to the grit, determination and skill of our women in blue 💙
A team built on unbreakable spirit came together to create a moment the world will never forget. They put their bodies on the line for this dream and made sure they saw it… pic.twitter.com/7nqkfPTo0W
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 2, 2025
इन महिला क्रिकेटरों ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी…
झूलन गोस्वामी
This was my dream, and you’ve made it come true 💙@TheShafaliVerma‘s 70 and two big wickets, @Deepti_Sharma06’s fifty and a fifer…absolute brilliance from both. The cup’s home 🇮🇳🏆#WomensWorldCup2025 #TeamIndia pic.twitter.com/RwCDe8RATl
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) November 2, 2025
मिताली राज
Champions of the World 💙🇮🇳
I’ve seen this dream for over two decades, to watch the Indian women lift that World Cup trophy.
Tonight, that dream finally came true.
From the heartbreak of 2005 to the fight of 2017, every tear, every sacrifice, every young girl who picked up a… pic.twitter.com/MgClC7QE9J
— Mithali Raj (@M_Raj03) November 2, 2025
रीमा मल्होत्रा
ICC और BCCI की सराहना
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने टीम इंडिया की उपलब्धि की सराहना की और कहा कि बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेट में किए गए निवेश, वेतन समानता, कोचिंग स्टाफ में बदलाव और महिला प्रीमियर लीग जैसी पहल इस सफलता में मददगार रही हैं।
The @BCCIWomen‘s march towards its first @cricketworldcup has been nothing short of spectacular. While the grit, resolve and skills of the Indian team have inspired the whole nation, we must acknowledge the role of key policy decisions taken by the @BCCI – increased investment,… pic.twitter.com/rcHm5BYZZX
— Jay Shah (@JayShah) November 2, 2025
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी टीम को बधाई दी और फाइनल में शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने इसे खेल इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेट की पहली और ऐतिहासिक जीत बताया।
Let the celebrations go long into the night 🥳🙌
Put your hands together for the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 winners – #TeamIndia 🇮🇳#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/Gnnz6S3GRf
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
एक प्रेरणादायक क्षण
टीम इंडिया की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि देशभर की बेटियों के लिए उम्मीद और प्रेरणा का प्रतीक बन गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिलाड़ियों ने साहस, निडरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन से दुनिया को दिखा दिया कि महिला क्रिकेट अब भारतीय खेल जगत में बराबरी की ताकत बन चुका है।

