New Delhi: क्रिकेटरों की लाइफ चमकीली और ग्लैमरस होती है। लेकिन ठीक चमकीले चांद की तरत उन पर कुछ दाग भी होते हैं। कभी यह दाग अफवाहों की शक्ल में आते हैं तो कभी हकीकत की। लेकिन इन पर चर्चाएं शुरू होती हैं और होती रहती हैं।
क्रिकेट की दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। अक्सर उनकी चर्चा भी होती रहती है। लेकिन, कई खिलाड़ी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 मशहूर क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने शानदार खेल से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई। लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहे। इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का नाम भी शामिल है।
दिग्गज बांग्लादेशी क्रिकेटर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दुनिया भर में अपने प्रशंसक बनाए हैं। यह धाकड़ खिलाड़ी उन क्रिकेटरों में शामिल है, जिनकी निजी जिंदगी भी चर्चा का विषय रही है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2012 में उम्मे अहमद शिशिर से शादी की थी। इन दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। हालांकि मीडिया में शाकिब के दूसरे रिश्ते की खबरें भी आईं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
रावलपिंडी एक्सप्रेस
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। पूर्व तेज गेंदबाज का नाम भी उन क्रिकेटरों में आता है जिनके एक से ज्यादा रिश्तों की खबरें रहीं। इस स्टार खिलाड़ी ने 2014 में रुबाब खान से शादी की थी। वे दो बेटों और एक बेटी के माता-पिता हैं। रुबाब खान से शादी के बाद भी शोएब अख्तर के अन्य रिश्तों की खबरें मीडिया में आती रही हैं, हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी आधिकारिक तौर पर कभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की।
पूर्व भारतीय कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत में अपना नाम रोशन किया है। पूर्व क्रिकेटर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। दरअसल, इस दिग्गज बल्लेबाज की पहली शादी 1987 में नौरीन से हुई थी।
इसके बाद उन्होंने 1996 में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी की, हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली और दोनों अलग हो गए। बाद में, एक मॉडल के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें उड़ीं, लेकिन इसकी कभी पुष्टि नहीं हो सकी।

