लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच घने कोहरे और खराब एयर क्वालिटी के कारण रद्द कर दिया गया। BCCI ने माना कि उत्तर भारत में सर्दियों में कोहरा बड़ी समस्या है और भविष्य में मैच शेड्यूल करते समय इसे ध्यान में रखा जाएगा।

बीसीसीआई (Img: Internet)
Lucknow: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल मैच घने कोहरे की वजह से रद्द करना पड़ा। कोहरा इतना घना था कि टॉस भी नहीं हो पाया और मैच शुरू होने से पहले ही निरंतर इंस्पेक्शन किए गए। इस कारण स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक निराश और गुस्से में नजर आए। BCCI ने अब इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है और भविष्य में मैच शेड्यूल करते समय मौसम और प्रदूषण को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है।
BCCI के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने आज तक को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि यह स्थिति बहुत निराशाजनक थी। उन्होंने कहा, "लखनऊ T20 मैच कैंसिल हो गया, और सभी निराश हैं। अंतिम समय तक इंस्पेक्शन किए गए, लेकिन घने कोहरे के कारण मैच नहीं हो सका।" उन्होंने यह भी माना कि इस तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य में मैच शेड्यूल करना जरूरी है।
मैच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होने वाला था। हालांकि, खराब विजिबिलिटी के कारण टॉस तक नहीं हो सका। छह बार निरीक्षण करने के बाद, मैच अधिकारियों ने रात 9:30 बजे मैच को रद्द करने का निर्णय लिया। राजीव शुक्ला ने बताया कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक उत्तर भारत में कोहरे की समस्या काफी गंभीर हो जाती है। भविष्य में इस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए ही मैच शेड्यूल तैयार किया जाएगा।
𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞: The fourth India-South Africa T20I is called off due to excessive fog.#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QWDUVFxVlP
— BCCI (@BCCI) December 17, 2025
BCCI ने यह भी बताया कि प्रदूषण की समस्या केवल लखनऊ तक सीमित नहीं है। दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हवा की क्वालिटी खराब रहती है। इससे फील्डर्स के लिए बाउंड्री पर गेंद पकड़ना और ऊंचे कैच लेना मुश्किल हो जाता है। राजीव शुक्ला ने मैदान पर अंपायरों से बातचीत करते हुए इस मुद्दे की गंभीरता को सामने रखा।
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: गुजरात टाइटंस से हुई बड़ी भूल! इस गलती का भुगतना पड़ेगा खामियाजा
मैच कैंसिल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराज़गी जताई। कई दर्शकों ने सवाल उठाया कि क्यों दूसरे वेन्यू या समय में बदलाव पर पहले विचार नहीं किया गया। ठंडी हवा में स्टेडियम पहुंचे फैंस अपने समय और पैसे की बर्बादी महसूस कर रहे थे। BCCI ने इस घटना से सीखते हुए कहा कि भविष्य में सर्दियों के महीनों में उत्तर भारत में मैच शेड्यूल करते समय दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।