Site icon Hindi Dynamite News

SL vs BAN: आज पहले सुपर-4 में टकराएंगे श्रीलंका और बांग्लादेश, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

एशिया कप 2025 के सुपर 4 की शुरुआत आज दुबई में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले से होगी। ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया था, लेकिन इस बार दांव बड़ा है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
SL vs BAN: आज पहले सुपर-4 में टकराएंगे श्रीलंका और बांग्लादेश, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

Dubai: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। ग्रुप A से भारत और पाकिस्तान ने सुपर 4 में जगह बनाई है, जबकि ग्रुप B से श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है। सुपर 4 का पहला मुकाबला आज, 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

एशिया कप के ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों की टक्कर पहले भी हो चुकी है, जहां श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला और भी अहम हो गया है, क्योंकि सुपर 4 में जीत की शुरुआत करना फाइनल की रेस में बढ़त देगा।

दुबई की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई है। इस टूर्नामेंट में दुबई में बल्लेबाजों का औसत स्ट्राइक रेट सिर्फ 109.26 रहा है। पिच धीमी है और स्पिनरों को यहां काफी मदद मिल रही है। ऐसे में एक बार फिर लो-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। बांग्लादेश ने अब तक इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है, जबकि श्रीलंका ने इसी पिच पर हांगकांग को हराया था।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक खेले गए 21 T20I मैचों में से श्रीलंका ने 13 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं। इस लिहाज से श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहतर है। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस और पथुम निसानका से रन बनाने की उम्मीद रहेगी, जबकि गेंदबाजी में दुश्मांथा चमीरा और नुवान थुसारा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास और युवा ओपनर तंजीद हसन पर काफी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

टॉस का रोल रहेगा अहम

दुबई में शाम को नमी बढ़ जाती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। यहां अब तक खेले गए 98 T20I मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 50 मैच जीते हैं। श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले टारगेट चेज करके जीते हैं, इसलिए वे इस रणनीति पर टिके रह सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसानका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिला मिशारा, कुशल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुश्मांथा चमीरा, महेश तीक्षणा/दुनिथ वेललागे, नुवान थुसारा।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, नूरुल हसन, नयिम हसन, रिसाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।

Exit mobile version