एडिलेड टेस्ट में ‘स्निकोमीटर’ टेक्नोलॉजी विवाद के बीच एलेक्स कैरी को फायदा मिला। गेंद बल्ले को हल्का छूने के बावजूद आउट नहीं दिया गया, जिससे कैरी ने शानदार 106 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए।

एशेज सीरीज में स्निकोमीटर विवाद (Img: X)
Adelaide: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और इस मैच में जीत से वह एशेज अपने नाम कर लेगी। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम वापसी की कोशिश में लगी है। हालांकि, इस मैच में एक तकनीकी विवाद ने मैच की कहानी को और रोचक बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 63वें ओवर में विवाद शुरू हुआ। उस ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स कैरी ने जोश टंग के खिलाफ कट शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले से हल्की सी छूकर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के पास गई। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कैच के लिए जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर अहसान रज़ा ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल किया। स्निकोमीटर पर एक स्पाइक दिखाई दिया, लेकिन यह गेंद के बल्ले से गुजरने से पहले का था। तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी ने जांच की और पाया कि बल्ले और गेंद के बीच साफ़ गैप था। इसके आधार पर उन्होंने एलेक्स कैरी के पक्ष में फैसला सुनाया।
England were convinced that Alex Carey was gone, but what's your take here?#Ashes | #DRSChallenge | @Westpac pic.twitter.com/g7bp7ptQXO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2025
इस फैसले से इंग्लैंड की टीम संतुष्ट नहीं थी और उन्होंने एक रिव्यू गंवा दिया। पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और टीम मैनेजर वेन बेंटले ने मैच रेफरी जेफ क्रो से इस मुद्दे पर चर्चा की। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी ICC से टेक्नोलॉजी की समीक्षा का अनुरोध किया।
ICC ने तकनीकी गलती को स्वीकार किया और इंग्लैंड का DRS रिव्यू बहाल कर दिया। BBG स्पोर्ट, जो स्निकोमीटर टेक्नोलॉजी का सप्लायर है, ने गलत स्टंप माइक्रोफोन की वजह से गलती होने की पुष्टि की और माफी मांगी।
कैरी ने भी माना कि गेंद बल्ले से छू सकती थी। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि यह किसी चीज़ से छूई है। उस समय आप सिस्टम पर भरोसा करते हैं, लेकिन ऐसा लगा कि खिलाड़ियों को स्क्रीन से ज्यादा पता था।"
इस टेक्निकल गड़बड़ी का फायदा उठाते हुए कैरी ने शानदार 106 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 82 और मिशेल स्टार्क ने 54 रन बनाकर टीम को 371 रन तक पहुंचाया। इस प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में मजबूत स्थिति बनाई और इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा।