Site icon Hindi Dynamite News

अफरीदी ने 6 गेंदों में जड़े ताबड़तोड़ 6 छक्के… पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में काटा गदर- VIDEO

अब्बास अफरीदी ने हांगकांग सिक्सेस 2025 में कुवैत के खिलाफ एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर धमाल मचा दिया। 12 गेंदों में 55 रन बनाने वाले अफरीदी की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। जबकि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
अफरीदी ने 6 गेंदों में जड़े ताबड़तोड़ 6 छक्के… पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में काटा गदर- VIDEO

Mong Kok: हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्बास अफरीदी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। कुवैत के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफरीदी ने एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान और कुवैत के बीच हुए इस मुकाबले में अफरीदी ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज़ी प्रदर्शन से पाकिस्तान को जीत दिलाई।

कुवैत के खिलाफ धमाकेदार पारी

कुवैत द्वारा दिए गए 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब्बास अफरीदी ने सिर्फ 12 गेंदों में 55 रन बना डाले। उनकी इस पारी में एक ओवर में लगातार छह छक्के शामिल थे। उन्होंने यह करिश्मा कुवैत के कप्तान और स्पिनर यासीन पटेल के ओवर में किया। अफरीदी की आतिशी बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल करते हुए मैच जीत लिया। मैच का रोमांच इस कदर था कि दर्शकों ने इसे टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला बताया।

ऐसे लगाए लगातार छह छक्के

अफरीदी ने यासीन पटेल के ओवर की पहली गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव से छक्का लगाया। दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट की दिशा में लगातार दो छक्के जड़े। चौथी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से एक और छक्का उड़ा दिया। पांचवीं गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारा और छठी गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाकर ओवर पूरा किया। छठी गेंद नो-बॉल थी, जिससे यह ओवर और भी यादगार बन गया।

यह भी पढ़ें- चोरी की चोरी ऊपर से सीनाजोरी! Asia Cup ट्रॉफी पर BCCI टशन दिखा रहे नकवी, जय शाह सिखाएंगे सबक?

पाकिस्तान ने एक दिन में खेले दो मैच

हांगकांग सिक्सेस में पाकिस्तान ने एक ही दिन में दो मैच खेले। पहले मुकाबले में उन्होंने कुवैत को हराया, जबकि दूसरे मैच में उनका सामना भारत से हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 86 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने जवाब में 3 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे। बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को 2 रनों से विजेता घोषित किया गया।

अब्बास अफरीदी कौन हैं?

अब्बास अफरीदी, पाकिस्तान के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 24 विकेट झटके हैं। उनका जन्म 5 अप्रैल 2001 को फाटा (FATA) में हुआ था। अफरीदी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ और दाएं हाथ के निचले क्रम के बल्लेबाज़ हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बीच मैदान क्यों गुस्सा हो गए थे सूर्या? शिवम दुबे पर दिखा कप्तान का ‘रौद्र रूप’

वह पीएसएल में कराची किंग्स और CPL में सेंट किट्स एंड नेविस की टीम से खेलते हैं। जुलाई 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद वह चयन प्रक्रिया से बाहर हैं, लेकिन इस प्रदर्शन से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान फिर से अपनी ओर खींचा है।

Exit mobile version