

लखनऊ के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से कुछ तस्वीरें भेजी हैं, जिनमें उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा और अंतरिक्ष से धरती का खूबसूरत दृश्य दिखाई दे रहा है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और भारतीयों के बीच गर्व का कारण बन गई हैं।
शुभांशु शुक्ला ने भेजीं खूबसूरत तस्वीरें
New Delhi: लखनऊ के 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS में पहुंचे पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट हैं। वह Axiom Space के मिशन Axiom-4 का हिस्सा बनकर अंतरिक्ष में गए और इस मिशन ने उन्हें धरती से बाहर के अनुभव का अवसर दिया। इन तस्वीरों में वे ISS के 7 खिड़कियों वाले कपोला मॉड्यूल से अंतरिक्ष के नजारे का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा, कुछ तस्वीरों में वह बाहर के अंतरिक्ष दृश्य को कैमरे में कैद करते हुए भी दिखाई दिए हैं।
भारत सरकार ने शेयर की तस्वीरें
6 जुलाई 2025 को भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की तस्वीरें साझा की। सरकार ने पोस्ट में उनके द्वारा ली गई धरती की खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक संदेश भी लिखा। पोस्ट में लिखा था अंतरिक्ष से धरती का नजारा! ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के सात खिड़कियों वाले कपोला मॉड्यूल से धरती का बेहद शानदार और पैनोरमिक व्यू को निहारते हुए आनंद ले रहे हैं। इसके बाद सरकार ने यह भी उल्लेख किया कि शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष में एक सप्ताह पूरा हो चुका है और उनकी यात्रा को बेहद अद्भुत बताया गया है।
Axiom-4 मिशन का हिस्सा
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला Axiom Space के कमर्शियल मिशन Axiom-4 का हिस्सा बनकर अंतरिक्ष में गए हैं। इस मिशन के जरिए वह अंतरिक्ष के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर रहे हैं। उनका यह मिशन भारतीय एस्ट्रोनॉट्स के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हो सकता है, क्योंकि अब भारत के नागरिकों को भी अंतरिक्ष में खुद की यात्रा करने का सपना पूरा करने का मौका मिल रहा है।
शुभांशु शुक्ला की तस्वीरों का सोशल मीडिया पर प्रभाव
शुभांशु शुक्ला द्वारा भेजी गई तस्वीरें भारतीय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। भारत के लोग इन तस्वीरों को देखकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं, क्योंकि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इन तस्वीरों में दिखाए गए दृश्य न केवल भारतीयों के लिए गर्व का कारण बन रहे हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अंतरिक्ष के प्रति नई प्रेरणा दे रहे हैं।
अंतरिक्ष से धरती का दृश्य
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने जो तस्वीरें भेजी हैं, उनमें एक खूबसूरत पैनोरमिक दृश्य दिखाई दे रहा है। ISS के कपोला मॉड्यूल से वे धरती के विभिन्न हिस्सों को देख सकते थे, और इन दृश्य ने दर्शकों को रोमांचित किया है। कुछ तस्वीरों में उन्होंने अंतरिक्ष की vastness को भी कैमरे में कैद किया है, जो एक नए युग की शुरुआत को दर्शाता है।