

गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में H5 एवियन इन्फ्लु एनजा का खतरा, 7 दिन के लिए बंद! पढ़िए पूरी खबर
गोरखपुर चिड़ियाघर
गोरखपुर: गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में एक बड़ा खतरा सामने आया है। हाल के दिनों में हुई बाघिन शक्ति और भेड़िया भैरवी की मौत की वजह का खुलासा किया गया है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल के निदेशक ने पुष्टि की है कि प्राणि उद्यान की मादा बाघिन 'शक्ति' के विसरा सैंपल में H5 एवियन इन्फ्लुएनजा वायरस (H5 Avian Influenza Virus) पॉजिटिव पाया गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव), लखनऊ ने तत्काल प्रभाव से सभी प्राणि उद्यानों और सफारी पार्कों को अगले 7 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर को 14 मई 2025 से 20 मई 2025 तक दर्शकों के लिए पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल, यह कदम वायरस के प्रसार को रोकने और वन्यजीवों व दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। प्राणि उद्यान के निदेशक विकास यादव ने बताया कि यह बंदी सुरक्षात्मक उपायों का हिस्सा है और सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
आमजन से की गई अपील
इसके साथ आमजन से ये अपील की गई है कि इस निर्धारित समय के दौरान, प्राणि उद्यान में प्रवेश की कोशिश न करें और अफवाहों से बचें। अगले आदेश तक प्राणि उद्यान पूरी तरह बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार, बाघिन शक्ति और भेड़िया भैरवी की मौत के लक्षण लगभग एक जैसे थे। दोनों ने मरने से पहले 24 घंटों तक पानी बहुत कम पिया और अंत में उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया। चिड़ियाघर प्रशासन को शुरू से ही किसी गंभीर इंफेक्शन की आशंका थी। इसीलिए उनके सैंपल जांच के लिए बरेली के IVRI और भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजे गए थे। इस खबर ने चिड़ियाघर प्रशासन के साथ-साथ पूरे शहर को अलर्ट मोड पर ला दिया है, क्योंकि यह खतरनाक वायरस अन्य जानवरों और संभावित रूप से इंसानों में भी फैल सकता है।
बता दें कि H5 एवियन इन्फ्लुएनजा एक गंभीर वायरस है, जो पक्षियों और कुछ मामलों में अन्य प्राणियों में तेजी से फैल सकता है। इसकी रोकथाम के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी है।