हिंदी
Sakat Chauth 2026 को लेकर तारीख को लेकर कंफ्यूजन है। जानें सकट चौथ 6 या 7 जनवरी को कब रखा जाएगा, सही तिथि, पूजा विधि, तिल का महत्व, शुभ योग और व्रत में क्या करें और क्या न करें।
सकट चौथ 2026 (Img Source: Google)
New Delhi: जनवरी 2026 में साल की पहली और सबसे बड़ी चतुर्थी के रूप में सकट चौथ का व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में माघ महीने की संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से संतान सुख, बाधाओं से मुक्ति और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तिल के विशेष प्रयोग के कारण इसे तिल चौथ और तिलकुट चतुर्थी भी कहा जाता है। इस साल सकट चौथ की तारीख को लेकर लोगों में भ्रम है कि व्रत 6 जनवरी को रखा जाए या 7 जनवरी को। आइए, पंचांग के आधार पर सही तिथि और पूजा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी जानते हैं।
पंचांग के अनुसार, माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि की शुरुआत 6 जनवरी 2026, मंगलवार को सुबह 8:01 बजे और समापन 7 जनवरी 2026, बुधवार को सुबह 6:52 बजे होगा।
सकट चौथ का व्रत उदयातिथि के साथ-साथ चंद्रोदय काल को ध्यान में रखकर रखा जाता है। भले ही 6 और 7 जनवरी को उदयातिथि पूरी तरह न मिल रही हो, लेकिन 6 जनवरी को चंद्र दर्शन और गणेश पूजा का संयोग बन रहा है। इसलिए पंचांग के अनुसार सकट चौथ का व्रत 6 जनवरी 2026 को ही रखा जाएगा।
शास्त्रों के अनुसार, सकट चौथ का व्रत विशेष रूप से संतान की रक्षा, सुख-समृद्धि और संकटों से मुक्ति के लिए किया जाता है। इस दिन तिल का दान और तिल से बने भोग अत्यंत शुभ माने जाते हैं। माना जाता है कि माघ महीने की इस चतुर्थी पर भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
No related posts found.