Rajasthan Accident: सीकर में कार-ट्रक में भीषण टक्कर, आधा दर्जन लोगों की मौत, तीन घायल

राजस्थान के सीकर जनपद में बुधवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 14 January 2026, 6:40 PM IST

Sikar: राजस्थान समेत देश भर में सड़क हादसों की रफ्तार पर कम होती नहीं दिख रही है। सीकर जनपद में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त मौके पर भारी चीख-पुकार मच गई।

सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक यह घटना सीकर जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र में हरसवां गांव के पास की है। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। मृतकों में सभी महिलाएं फतेहपुर की निवासी हैं।

Accident In Rajasthan: सिरोही में भीषण सड़क हादसा, एक परिवार समेत 6 लोगों की मौत

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह तहस-नहस हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस, दमकल और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि तीन घायल व्यक्ति गंभीर अवस्था में हैं और उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से की जा रही है।

भीषण टक्कर से कई लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि कार तेज गति में थी और चालक की लापरवाही भी इस दुर्घटना का एक कारण हो सकता है। वहीं, ट्रक चालक का कहना है कि सामने से आई कार ने अचानक उनका मार्ग काट दिया, जिससे टक्कर अनिवार्य हो गई। पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर ट्रक और कार को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद सीकर जिले के मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया और अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं स्थानीय लोग भी घायल और मृतकों के परिवारों की मदद के लिए जुट गए।

Rajasthan School Accident: जैसलमेर में बड़ा हादसा, स्कूल गेट गिरने से 1 छात्र की मौत

इलाके में मची अफरातफरी

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि हादसे की पूरी छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतकों के परिवारों को सरकारी सहायता और मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Location : 
  • (Sikar)

Published : 
  • 14 January 2026, 6:40 PM IST