नीतीश सरकार को लेकर ये क्या बोल गए चिराग पासवान? जानें पूरी खबर

चिराग पासवान ने शनिवार को एक बार फिर अपनी ही नीतीश कुमार सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने बिहार पुलिस और प्रशासन को निकम्मा करार दिया। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 26 July 2025, 4:22 PM IST
google-preferred

पटना: चिराग पासवान ने शनिवार को एक बार फिर अपनी ही नीतीश कुमार सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने बिहार पुलिस और प्रशासन को निकम्मा करार दिया। वह यहीं नहीं रुके, चिराग ने यह भी कहा कि "यह दुखद है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूँ जहाँ अपराध चरम पर है।" दरअसल, गयाजी में एक महिला अभ्यर्थी के साथ हुए बलात्कार को लेकर चिराग पासवान का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस प्रशासन को निकम्मा करार दिया।

प्रशासन पूरी तरह से अपराधियों के आगे...

चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गई है और प्रशासन पूरी तरह से अपराधियों के आगे नतमस्तक है। अब ऐसा लग रहा है कि प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आने वाले दिनों में प्रदेश के लिए बेहद भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी।"

Asia Cup 2025: इस दिन जारी होगा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा भारत?

चुनावी साल में बढ़ते अपराध से लोग परेशान

बता दें कि चिराग पासवान इस समय बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुखर हैं। उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि कई बार पुलिस और सरकार पर सवाल उठाए हैं। वह पहले भी कह चुके हैं कि बिहार में पुलिस की क्या ज़िम्मेदारी है? मुझे समझ नहीं आ रहा। चुनावी साल में बढ़ते अपराध से लोग परेशान हैं और इससे सरकार की छवि खराब हो रही है।

बिहार के कई ज़िलों से लगातार...

दरअसल, पटना समेत बिहार के कई ज़िलों से लगातार हत्या, लूट और बलात्कार की ख़बरें आ रही हैं। इसी महीने पटना में बदमाशों ने तीन कारोबारियों की हत्या कर दी थी। उसके बाद हाल ही में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का एक सीसीटीवी भी सामने आया, जिसमें पाँच की संख्या में पहुँचे बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर हत्या को अंजाम दिया। अब गया में गैंगरेप की यह बड़ी घटना दिल दहला देने वाली है, जिसे लेकर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है।

Deoria News: समाधान दिवस पर रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे डीआईजी यश चन्नाप्पा, थाना प्रबंधन और महिला हेल्पलाइन व्यवस्था का लिया जायज़ा

 

Location : 
  • bihar

Published : 
  • 26 July 2025, 4:22 PM IST