Site icon Hindi Dynamite News

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में याद किया लता मंगेशकर और भगत सिंह को, GST के नए स्लैब पर भी दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड में लता मंगेशकर और भगत सिंह की जयंती पर उनके योगदान को याद किया। उन्होंने युवाओं को अमर शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेने को कहा। साथ ही नए लागू हुए GST स्लैब पर जानकारी दी और लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में याद किया लता मंगेशकर और भगत सिंह को, GST के नए स्लैब पर भी दिया संदेश

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड के जरिए पूरे देश की जनता को संबोधित किया। इस खास अवसर पर उन्होंने भारत की महान गायिका लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति लता जी के गीतों से अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में मानवीय संवेदनाओं की गहराई है, जो हर दिल को छू जाती है।

भगत सिंह की जयंती पर संदेश

‘मन की बात’ के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने आज के दिन अमर शहीद भगत सिंह की जयंती को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह न केवल स्वतंत्रता संग्राम के एक महान क्रांतिकारी थे, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं। पीएम मोदी ने बताया कि भगत सिंह ने फांसी से पहले अंग्रेजों को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने युद्धबंदी जैसा सम्मानजनक व्यवहार की मांग की थी। यह पत्र उनकी वीरता और मानवता दोनों की मिसाल है।

प्रधानमंत्री मोदी

नए GST स्लैब लागू

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में देशभर में 22 सितंबर से लागू हुए नए GST टैक्स स्लैब का भी जिक्र किया। अब देश में केवल दो ही GST स्लैब रह गए हैं 5% और 18%। नए टैक्स स्लैब के बाद यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम पहला मौका था जब पीएम मोदी ने देशवासियों को इस बदलाव की जानकारी दी।

GST सुधार: प्रधानमंत्री मोदी के फैसले से देशवासियों को मिली राहत, दुम्का ने किया स्वागत

लोकल और स्वदेशी सामान खरीदने पर फिर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने अपने पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तरह इस बार भी ‘वोकल फॉर लोकल’ के महत्व पर जोर दिया। आने वाले दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनजर, उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के बढ़ावा से न केवल भारत की आर्थिक ताकत बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को भी रोजगार मिलेगा।

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री ने पूरे कार्यक्रम में देश के प्रति प्रेम और अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात दोहराई। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएं और भारत को विश्व में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करें।

Exit mobile version