Site icon Hindi Dynamite News

“हाइड्रोजन बम लोडिंग”: बिहार में वोटिंग से पहले राहुल गांधी का सियासी धमाका, कांग्रेस सांसद कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार वोटिंग से एक दिन पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया। राहुल ने कहा कि कई राज्यों में वोटों की चोरी पकड़ी गई है और अब सबूत पेश किए जाएंगे। कांग्रेस ने इसे “हाइड्रोजन बम” करार देते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
“हाइड्रोजन बम लोडिंग”: बिहार में वोटिंग से पहले राहुल गांधी का सियासी धमाका, कांग्रेस सांसद कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

New Delhi: बिहार में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सियासी माहौल गर्मा दिया है। राहुल ने कहा कि हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी टीम ने वोटिंग प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का पता लगाया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यही स्थिति महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिली। राहुल गांधी के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा, “जब मैंने आंकड़े देखे, तो खुद मुझे विश्वास नहीं हुआ।

“हाइड्रोजन बम” छोड़ने की तैयारी

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर माहौल बना दिया था। पार्टी ने एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हाइड्रोजन बम आ रहा है।” कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी एक्स पर पोस्ट किया, “हाइड्रोजन बम लोडिंग।”

Rahul Gandhi: पेपर लीक पर मुंगेर में दहाड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी, युवाओं ने समर्थन में खूब लगाए नारे

बीजेपी पर सीधा हमला

राहुल गांधी ने बिना किसी झिझक के बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा-शासित राज्यों में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। उनके मुताबिक यह सिर्फ किसी एक राज्य की बात नहीं है, बल्कि एक पैटर्न है जो बार-बार दिख रहा है। चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

राहुल गांधी ‘H-Files’ से करेंगे खुलासा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रहे थे, लेकिन परिणामों ने सबको चौंका दिया। राहुल के अनुसार हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार डाक मत वास्तविक मतदान से अलग पाए गए। यह हमारे लिए बेहद हैरान करने वाली बात थी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि हमारे पास ‘एच फाइल्स’ हैं, जिनसे यह सामने आता है कि किस तरह पूरे राज्य के परिणामों में हेरफेर की गई। हमें हरियाणा के उम्मीदवारों से कई शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि पहले भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में इसी तरह की घटनाओं का अनुभव हुआ, लेकिन इस बार पार्टी ने हरियाणा पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर वहां हुई अनियमितताओं की विस्तृत जांच शुरू की है।

“223 बार वोट डालने वाली महिला”

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा खुलासा किया जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को हिला दिया। राहुल ने मीडिया के सामने एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो दिखाते हुए दावा किया कि “इस महिला ने भारत में 22 जगह अलग-अलग नामों से वोट डाले। कभी ‘स्वीटी’, कभी ‘सीमा’ बनकर।” राहुल ने कहा, “एक महिला 223 बार कैसे वोट डाल सकती है? दो बूथों पर इतनी बार कोई कैसे वोट कर सकता है? यह मज़ाक नहीं है, यह हमारे लोकतंत्र की नींव को हिला देने वाला मामला है।”

Rahul Gandhi: “मोदी जी नाच लेंगे वोट के लिए…”, मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने PM पर कसा तंज

नकली वोट 1 लाख से ज़्यादा

राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। उन्होंने दावा किया, “नकली फोटो वाले वोट एक लाख से ज़्यादा हैं। एक व्यक्ति 14 बार वोट डाल रहा है। चुनाव आयोग डुप्लीकेट्स को क्यों नहीं हटा रहा? क्योंकि अगर वे निष्पक्ष चुनाव करवाएंगे, तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा।”

चुनाव आयोग पर सवाल

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हरियाणा की मतदाता सूची में 1.24 लाख फर्ज़ी मतदाता हैं। आयोग के पास डुप्लीकेट हटाने का सॉफ़्टवेयर है, फिर भी कार्रवाई नहीं की जाती। क्यों? क्योंकि बीजेपी चाहती है कि गड़बड़ वोटिंग से उसका फायदा हो।”

“हाइड्रोजन बम लोडिंग”

राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की चर्चा पहले से ही सोशल मीडिया पर चल रही थी। कांग्रेस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया था “हाइड्रोजन बम आ रहा है।” पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा था, “हाइड्रोजन बम लोडिंग।” राहुल गांधी ने 1 सितंबर को ही कहा था कि “महादेवपुरा का मामला तो सिर्फ एटम बम था, असली हाइड्रोजन बम अभी बाकी है।”

“हाइड्रोजन बम के बाद मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे”

राहुल ने तीखे शब्दों में कहा, “मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं। महादेवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था, अब हाइड्रोजन बम लेकर आ रहे हैं। इसके बाद नरेंद्र मोदी जी इस देश में अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।” उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि “सच्चाई सामने लाने में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है।”

लालू-तेजस्वी पर कोर्ट का बड़ा आदेश: राहुल गांधी के लिए नई राजनीति की राह, अब कांग्रेस के सामने दो विकल्प

“वोट चोरी मतलब अधिकार, आरक्षण और रोज़गार की चोरी”

राहुल गांधी ने कहा कि “वोट चोरी” केवल चुनावी गड़बड़ी नहीं, बल्कि यह जनता के अधिकारों, आरक्षण, रोज़गार, शिक्षा और लोकतंत्र की चोरी है। उन्होंने कहा, “वे आपका राशन कार्ड, आपकी ज़मीन छीन लेंगे और इसे अडानी-अंबानी को दे देंगे। यह सिर्फ वोट की नहीं, आपकी ज़िंदगी की लड़ाई है।”

Exit mobile version