Swal Belt

अगर आप किसी ऑफिस पार्टी, फॉर्मल फंक्शन या ब्रंच डेट पर जा रही हैं तो शॉल को कंधे पर डालकर कमर में बेल्ट लगा लें। यह स्टाइल मॉडर्न और एथनिक दोनों लुक देता है। इस स्टाइल से आपका लुक न केवल स्मार्ट दिखेगा, बल्कि शॉल भी टिककर रहेगी और आउटफिट को एक नया स्ट्रक्चर मिलेगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 December 2025, 10:33 AM IST
google-preferred

Published : 
  • 12 December 2025, 10:33 AM IST