Prayagraj Accident News: एक अधूरा डिवाइडर और पांच ज़िंदगियों के लिए रात बन गई कहर, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र में पीएनबी बैंक के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मोनो पैनल से टकरा गई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 July 2025, 12:17 PM IST
google-preferred

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। पीएनबी बैंक के पास एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मोनो पैनल से टकरा गई, जिससे गाड़ी में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कई घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।

क्या था मामला

घटना के वक्त स्कॉर्पियो में सराय इनायत थाना क्षेत्र के रहने वाले पांच लोग सवार थे, जो राधे पैलेस लोचन गंज में एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी फूलपुर में स्थित पीएनबी बैंक के पास पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर सीधे मोनो पैनल से जा भिड़ी।

हादसे की तेज आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और तत्काल बचाव कार्य शुरू हुआ। चार लोगों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाल लिया, जबकि एक व्यक्ति अंदर बुरी तरह फंसा हुआ था। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से गैस कटर का उपयोग कर उसे बाहर निकाला गया।

सभी घायलों को पहले फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत चिंताजनक है और इलाज जारी है।

कितना हुआ नुकसान

हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद यातायात ठप हो गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात को बहाल कराया। फिलहाल पुलिस घायलों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

इस वजह से हो रही दुर्घटना

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि कस्बे में डिवाइडर का निर्माण अधूरा है, जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार आवाज़ उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन सड़क निर्माण और सुरक्षा उपायों पर गंभीरता से ध्यान नहीं देगा, तब तक ऐसी घटनाएं रुकना मुश्किल है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही सड़क सुधार और डिवाइडर निर्माण को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

Location : 

Published :