Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर देहात में कई गांव बाढ़ की चपेट में, राज्यमंत्री ने सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही जिले के अफसर निरीक्षण करने पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने की बात कही। प्रदेश सरकार के मंत्री अजीत पाल सिंह ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और प्रभावितों से मिलकर उनसे वार्तालाप की।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
कानपुर देहात में कई गांव बाढ़ की चपेट में, राज्यमंत्री ने सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्या

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही जिले के अफसर निरीक्षण करने पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने की बात कही। रविवार को जिले के तहसील सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत गोहानी बांगर गांव में राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह अफसरों के साथ राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम पहुंचे। प्रदेश सरकार के मंत्री अजीत पाल सिंह ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और प्रभावितों से मिलकर उनसे वार्तालाप की।

मंत्री अजीत पाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं, कि कोई भी प्रभावित परिवार भूखा न रहे और उन्हें समय से आवश्यक सहायता उपलब्ध हो। राहत वितरण कार्यक्रम के तहत बाढ़ प्रभावितों को खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयाँ और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएँ प्रदान की गईं।

राज्यमंत्री ने सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्या

इसके अलावा मंत्री अजीत पाल सिंह ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों की समस्याएँ सुनीं और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं, पशुओं के लिए चारा एवं टीकाकरण, स्वच्छता व्यवस्था, पीने के पानी की आपूर्ति और मवेशियों के पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाए यह बात मंत्री अजीत पाल सिंह ने कही।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक

राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह ने उपजिलाधिकारी सिकंदरा सहित राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर, चिकित्सकीय दल और पशु चिकित्सक टीम की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। जलभराव वाले क्षेत्रों में स्वच्छता और कीटाणुनाशक छिड़काव नियमित रूप से किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि प्रभावित किसी भी परिवार को परेशानी न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान सिकंदरा एसडीएम समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।

Exit mobile version