ED Raid: लखनऊ-नोएडा- मेरठ में ईडी के छापे, निलंबित IAS के ‘फिक्सर’ निकांत जैन पर बड़ी कार्रवाई

रिश्वतखोरी मामले में निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ईडी ने लखनऊ, नोएडा और मेरठ में एकसाथ छापेमारी की। एसटीएफ पहले ही उसे गिरफ्तार कर चुकी है। अब मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच की जा रही है।

Updated : 7 August 2025, 4:02 PM IST
google-preferred

Lucknow: रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में निलंबित किए गए आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस दिया है। गुरुवार को ईडी की टीमों ने उत्तर प्रदेश के तीन शहरों- लखनऊ, मेरठ और नोएडा- में निकांत जैन के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

लखनऊ के गोमती नगर में छापेमारी

ईडी की टीमों ने लखनऊ में गोमती नगर स्थित विशाल खंड इलाके में छापेमारी की। यह इलाका काफी पॉश माना जाता है और यहां निकांत जैन के कई ठिकाने बताए जा रहे हैं। ईडी अधिकारियों ने सुबह से ही पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा।

नोएडा और मेरठ में भी कार्रवाई

लखनऊ के अलावा ईडी की अलग-अलग टीमों ने मेरठ और नोएडा में भी छापे मारे। इन शहरों में भी निकांत जैन के फ्लैट्स, ऑफिस और संबंधित लोगों के आवासीय परिसरों को जांच के दायरे में लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, टीम को कई अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइसेज़ और संदिग्ध लेन-देन के सुराग मिले हैं।

ED Raid Nikant Jain

निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश और निकांत जैन

गोल्डन ब्लासम रिज़ॉर्ट के मालिक पर भी रेड

इस कार्रवाई के दौरान ईडी ने लखनऊ स्थित गोल्डन ब्लासम रिज़ॉर्ट के मालिक राजेंद्र सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। माना जा रहा है कि इस पूरे घोटाले में राजेंद्र सिंह की भी अहम भूमिका हो सकती है। ईडी यह पता लगाने में जुटी है कि क्या रिश्वत की रकम को इन रिसॉर्ट्स और प्रॉपर्टी के जरिए खपाया गया।

रिश्वतखोरी का मामला... कैसे जुड़ा निकांत जैन?

निकांत जैन का नाम सबसे पहले उस समय सामने आया जब आईएएस अभिषेक प्रकाश को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया था। जांच में सामने आया कि निकांत जैन ही अभिषेक प्रकाश का ‘फिक्सर’ था और वह विभिन्न निवेशकों व कारोबारियों से रिश्वत की रकम लेकर आईएएस अधिकारी तक पहुंचाता था।

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पहले ही निकांत जैन को गिरफ्तार कर चुकी है और पूछताछ में उसके कई अहम खुलासे हुए हैं। अब ईडी यह पता लगाने में लगी है कि इस रिश्वतखोरी में मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हुई और काला धन किस रूप में खपाया गया।

आगे की कार्रवाई

ईडी की कार्रवाई अभी शुरुआती दौर में है। आने वाले दिनों में कई और बड़े नामों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। निकांत जैन के वित्तीय लेनदेन, प्रॉपर्टी और विदेशी खातों की भी जांच की जा रही है।सूत्रों की मानें तो ईडी जल्द ही अभिषेक प्रकाश से भी दोबारा पूछताछ कर सकती है, ताकि दोनों के बीच हुई लेन-देन की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 7 August 2025, 4:02 PM IST

Advertisement
Advertisement