भगवान विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग तेज, प्रतिमा स्थापना को लेकर भी उठी आवाज

महराजगंज में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने भगवान विश्वकर्मा पूजा पर 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश बहाल करने और जिला मुख्यालय पर भव्य प्रतिमा और यात्री विश्रामालय स्थापित करने की मांग की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 July 2025, 3:22 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा, जनपद महराजगंज की जिला कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जिनमें पहला भगवान विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश बहाल करने और दूसरा महराजगंज मुख्यालय स्थित विकास भवन परिसर के पास भगवान विश्वकर्मा जी की भव्य प्रतिमा एवं यात्री विश्रामालय की स्थापना करने की मांग शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि 17 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस अवकाश को स्थगित कर दिया गया। जिससे न केवल विश्वकर्मा समाज के लोगों में असंतोष है, बल्कि विपक्षी दल इस मुद्दे को राजनीतिक हथियार बनाकर समाज को गुमराह करने का प्रयास भी कर रहे हैं।

इस दिन कार्य बंद होती है पूजा

महासभा के सदस्यों का कहना है कि भगवान विश्वकर्मा केवल विश्वकर्मा समाज के आराध्य नहीं हैं, बल्कि वे समस्त निर्माण, औद्योगिक, शिल्प एवं तकनीकी वर्ग के प्रेरणास्रोत माने जाते हैं। भारतवर्ष के अधिकांश व्यवसायिक प्रतिष्ठान, उद्योग, संस्थान, वर्कशॉप आदि में इस दिन कार्य बंद कर विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में इस दिन सार्वजनिक अवकाश का न होना बहुसंख्यक वर्ग के हितों की अनदेखी जैसा प्रतीत होता है।

भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग

इसके साथ ही महासभा ने यह भी मांग की है कि महराजगंज जिला मुख्यालय पर भगवान श्री विश्वकर्मा जी की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए और यात्रियों एवं आगंतुकों के लिए एक विश्रामालय का निर्माण कराया जाए। जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं सहित बाहर से आने वाले भक्तों को भी सुविधा मिल सके और यह स्थल धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केंद्र बन सके।

महासभा में ये रहे उपस्थित

बता दें कि इस मौके पर राजेश्वर वर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा समेत महासभा के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन मांगों पर तत्काल संज्ञान लेने और कार्यवाही करने की अपील की है।

गौरतलब है कि 17 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा, जनपद महराजगंज की जिला कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह दोनों महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए हैं।

Location : 

Published :