सावधान! बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, इन रास्तों पर लगा तगड़ा जाम

उत्तराखंड के चमोली जनपद में आज मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन प्राकृतिक आपदा की एक बड़ी चुनौती ने तीर्थयात्रियों और आम यात्रियों की राह मुश्किल कर दी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-7) पीपलकोटी के पास बेनेरपाणी में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 August 2025, 3:40 PM IST
google-preferred

Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जनपद में आज मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन प्राकृतिक आपदा की एक बड़ी चुनौती ने तीर्थयात्रियों और आम यात्रियों की राह मुश्किल कर दी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-7) पीपलकोटी के पास बेनेरपाणी में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

भूस्खलन से हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। हाईवे के दोनों ओर करीब 300 यात्री फंस गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर निकले श्रद्धालु शामिल हैं। सभी यात्री हाईवे खुलने की प्रतीक्षा में बेबस खड़े हैं।

बेनेरपाणी क्षेत्र पहले से ही भूस्खलन संभावित ज़ोन में आता है और हर वर्ष बारिश के मौसम में यह इलाका बड़ी चुनौती बन जाता है। बताया जा रहा है कि इस बार भी करीब 30 मीटर हिस्से में सक्रिय भूस्खलन हो रहा है, जिससे मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। शुक्रवार को भारी बारिश के बाद पहाड़ी से ढेर सारा मलबा और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे, जिससे मार्ग पूरी तरह जाम हो गया।

’52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया’: इमरान मसूद ने पीएम मोदी के लाल किला पर दिए इस बयान पर दिया जवाब, अब मचा घमासान

एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड) की ओर से जेसीबी और पोकलैंड मशीनें मौके पर तैनात कर मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, भूस्खलन अभी भी रुक-रुक कर हो रहा है, जिससे मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं।

ड्राइवर नहीं, फिर भी दौड़ी बस! भारत में AI टेक्नोलॉजी ने रच दिया इतिहास, पहली बार सड़कों पर दौड़ी Driverless Bus

इस पूरे घटनाक्रम के चलते बदरीनाथ यात्रा अस्थायी रूप से ठप हो गई है और हेमकुंड साहिब की ओर जाने वाले श्रद्धालु भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Maharajganj News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका में पुलिस कर रही जांच

Location :