

20 जून को ओडिशा के भुवनेश्वर में पीएम मोदी का कार्यक्रम है। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण व्यवस्था बैठक आयोजित की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महत्वपूर्ण व्यवस्था बैठक
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना व युवा मोर्चा के प्रभारी सुनील बंसल ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी कि ओडिशा के भुवनेश्वर में 20 जून को होने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण व्यवस्था बैठक आयोजित की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शामल और प्रदेश संगठन महामंत्री मानस मोहंती के साथ सुनील बंसल स्वयं उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाया जा सके।
PM नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण व्यवस्था बैठक
सुनील बंसल ने अपने एक्स पोस्ट में इस बैठक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर पूरी पार्टी गंभीरता से जुटी हुई है और भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आयोजन न केवल ओडिशा के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय होगा।
ओडिशा के भुवनेश्वर में 20 जून को होने वाले मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम हेतु आयोजित व्यवस्था बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री मनमोहन शामल जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री मानस मोहंती जी के साथ रहना हुआ।@BJP4Odisha pic.twitter.com/MfT6FnFruc
— Sunil Bansal (@sunilbansalbjp) June 17, 2025
गौरतलब है कि 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भुवनेश्वर दौरा है। इस दौरे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। सुनील बंसल की ओर से दी गई जानकारी यह बताती है कि भाजपा नेतृत्व इस आयोजन को लेकर बेहद गंभीर है और हर स्तर पर व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को आगामी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती के नजरिए से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Mathura News: यमुना किनारे क्या बदलने वाला है? मथुरा‑वृंदावन के भक्तों के लिए बड़ी सौगात
No related posts found.