Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव का बड़ा बयान: वोटर लिस्ट में घपला करने वालों के खिलाफ होगी FIR, भाजपा पर भी कड़ा हमला

  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में ट्विटर पर एक अहम पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनावी धांधली पर सख्त कदम उठाने की बात कही है। अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि वोटर लिस्ट में अनियमितता करने वाला चाहे वह कोई बड़ा अधिकारी हो या बूथ स्तर का चुनावकर्मी, उसकी बेईमानी पकड़े जाने पर उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी, साथ ही निलंबन और दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
अखिलेश यादव का बड़ा बयान: वोटर लिस्ट में घपला करने वालों के खिलाफ होगी FIR, भाजपा पर भी कड़ा हमला

Lucknow:  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में ट्विटर पर एक अहम पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनावी धांधली पर सख्त कदम उठाने की बात कही है। अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि वोटर लिस्ट में अनियमितता करने वाला चाहे वह कोई बड़ा अधिकारी हो या बूथ स्तर का चुनावकर्मी, उसकी बेईमानी पकड़े जाने पर उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी, साथ ही निलंबन और दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने विभाग, परिवार और समाज में देश के साथ धोखा करने का दोषी साबित होंगे और सजा पाकर अपमानजनक जीवन बिताने को मजबूर होंगे।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि चुनावी धांधली कराने वाले लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वे खुद उनके गुनाहगारों को पहचानने से भी कतराते हैं और बचाव तो दूर की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने ही दल के उच्च पदाधिकारियों के खिलाफ शतरंजी चालें चलाती रहती है, तो फिर बाकी लोगों का क्या हाल होगा। उन्होंने चुनावकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है, इसलिए किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने से पहले इसका ध्यान रखना चाहिए।

अखिलेश यादव ने अंत में भाजपा को हटाकर “सच्ची सरकार” की जरूरत पर भी जोर दिया।

यह ट्वीट चुनावी माहौल में गरमाई राजनीति का एक नया उदाहरण है, जहां सत्तारूढ़ दल और विपक्षी पार्टियों के बीच मतदाता सूची को लेकर जारी विवाद बढ़ता जा रहा है।

कन्नौज में बरपा बवाल! बिजलीकर्मी की मौत; अखिलेश यादव ने कही ये बात

 

Exit mobile version