Red alert in UP : पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP ने जारी किए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर  जानकारी दी है। उन्होंने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 May 2025, 1:13 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर  जानकारी दी है। उन्होंने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आज यानी 7 मई को पूरे प्रदेश में 'मॉक ड्रिल' की जाएगी।

पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आज यानी 7 मई को पूरे प्रदेश में 'मॉक ड्रिल' की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार रात 1.30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे और दर्जनों आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए थे। अब इसे लेकर उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित

यूपी डीजीपी के अनुसार - 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया है। पुलिस की सभी फील्ड संरचनाओं को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश की पुलिस हर नागरिक को सुरक्षा के लिए सतर्क मोड़ में है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने इससे पहले, जानकारी दी थी कि, 7 मई को नागरिक सुरक्षा की मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश मिले हैं। 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला श्रेणी A, दो जिले श्रेणी C और बाकी श्रेणी B में हैं। बता दें कि, इन सभी जिलों में अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल नागरिक प्रशासन, पुलिस प्रशासन की मदद से मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। ताकी किसी भी स्थिती से लड़ा जा सके।

आज होने वाली मॉक ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का परीक्षण, क्रैश ब्लैकआउट अभ्यास, नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रिहर्सल और आम जनता को आपात स्थिति के दौरान सुरक्षा उपायों पर प्रशिक्षण देना शामिल है।

Location : 

Published : 

No related posts found.