भारत-पाक तनाव के बीच इंडिगो ने कैंसिल की फ्लाइट, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने अमृतसर और श्रीनगर समेत विभिन्न घरेलू हवाईअड्डों से 165 से अधिक उड़ानें 10 मई की सुबह तक रद्द कर दी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 May 2025, 2:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने अमृतसर और श्रीनगर समेत विभिन्न घरेलू हवाईअड्डों से 165 से अधिक उड़ानें 10 मई की सुबह तक रद्द कर दी हैं। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों और हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के मद्देनजर कुछ हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

165 से अधिक उड़ानें रद्द

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इंडिगो ने एक बयान में कहा कि हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर हवाईअड्डों से 165 से अधिक उड़ानें 10 मई 2025 को सुबह 5.29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।

यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

इस बीच, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा किशनगढ़, राजकोट से आने वाली उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। इसमें भुज, भुंतर, चंडीगढ़, धर्मशाला, जम्मू, जोधपुर, जामनगर, अमृतसर, बठिंडा, बीकानेर, ग्वालियर और जैसलमेर जैसे प्रमुख शहरों में स्थित हवाई अड्डे शामिल हैं। - आकाश एयर ने यात्रियों के लिए एक सलाह जारी करते हुए कहा, "भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुँचें।

हवाई यात्रा में एंट्री के लिए नागरिकों को ए वैध सरकार की ओर से अनुमोदित फोटो लेकर आनी होगी ताकी उनकी पहचन हो सकें। इस मौके पर एयर इंडिया एक बयान दिया है। अपने इस बयान के जरिए हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने यात्रियों को लेकर सलाह दी है।

इंडिगो ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने और सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय देने का भी आग्रह किया है। एयरलाइन ने जानकारी दी है कि सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे इन सभी नियमों का पालन करें। इसके साथ ही एयरलाइन ने अलग से एक बयान भी दिया है। जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि चुनिंदा एयरपोर्ट से 8 मई या उससे पहले की गई बुकिंग पर कुछ बदलाव और शुल्क माफ किए जा सकते हैं। इनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़, राजकोट एयरपोर्ट शामिल हैं।

स्पाइसजेट द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण सलाह में कहा गया है, "हम अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे समय पर सुरक्षा जांच और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए बीसीएएस दिशानिर्देशों के अनुसार प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।" बयान में कहा गया है, "सभी यात्रियों को अपनी निर्धारित उड़ान का इंतजार करने की सलाह दी जाती है। प्रस्थान समय से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। चेक-इन काउंटर प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाएंगे।

Location : 

Published :