Site icon Hindi Dynamite News

Operation Sindoor: भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सोनौली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी

ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी कड़ी कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
Operation Sindoor: भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सोनौली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी

सोनौली (महराजगंज): भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी कड़ी कर दी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया, जिसके बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।

भारत और नेपाल के बीच सोनौली बॉर्डर एक प्रमुख प्रवेश द्वार है, जहां पर लोगों की आवाजाही सामान्य रूप से निर्बाध होती है। लेकिन हालिया ऑपरेशन के बाद यहां पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 22वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस बल संयुक्त रूप से सीमा पर चौबीसों घंटे निगरानी रखे हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीमा पार करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। उनके पहचान पत्रों की सत्यता को परखा जा रहा है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या अराजक गतिविधि को रोका जा सके।

नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले हर वाहन और उसमें रखे सामान की भी सघन तलाशी ली जा रही है। सीमा पर मौजूद सुरक्षाकर्मी हर संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने कई छोटी पगडंडियों पर भी निगरानी बढ़ा दी है, जिन्हें आमतौर पर तस्करी और अवैध आवागमन के लिए प्रयोग किया जाता है।

सीमा पार आने-जाने वाले लोगों को फिलहाल जांच पड़ताल के बाद ही भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया से आम नागरिकों को थोड़ी असुविधा हो रही है, लेकिन वे भी देश की सुरक्षा के लिए उठाए गए इन कदमों को लेकर पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न हालातों को देखते हुए हर परिस्थिति से निपटने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। सरकार ने भी सभी एजेंसियों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना से पहले ही उसे विफल करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version