New Delhi: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में स्थित जंतर-मंतर पर एक युवक ने खुद को गोली मार ली। युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हुई है। इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवक से जिस हथियार से गोली चलाई थी, वह वैध है या अवैध।
मौके पर इस बात की चर्चा
आपको बता दें कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किए जाते हैं। देश के हर कोने से यहां पर लोगों का समूह आता है और प्रदर्शन करता है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस फाॅर्स 24 घंटे मौजूद रहती है। बावजूद उसके युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मौके पर कुछ लोगों का कहना है कि युवक किसी बात से परेशान या प्रताड़ित हो सकता है। जिसकी वजह से युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया होगा।
भीड़ के बीच भी अकेले क्यों हैं लोग?
आजकल देश में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा एनसीआर में युवा सुसाइड कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि आजकल युवा अधिकतर लोगों के बीच में रहते हैं तो फिर भी वह अकेले क्यों? उसके बावजूद वह अपनी समस्या क्यों किसी से नहीं बता सकते या जिसको बताते है, वह सुनना नहीं चाहता। इस वजह से सुसाइड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।

