Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ी गर्मी, आज कैसा रहेगा मौसम? जानें आपके शहर में कैसा रहेगा वेदर

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है। पिछले कई दिनों से यहां बारिश नहीं हुई है और लगातार तेज धूप निकल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ी गर्मी, आज कैसा रहेगा मौसम? जानें आपके शहर में कैसा रहेगा वेदर

New Delhi: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है। पिछले कई दिनों से यहां बारिश नहीं हुई है और लगातार तेज धूप निकल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। बादलों की आवाजाही जरूर बनी रहेगी, लेकिन बारिश नहीं होगी। वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ता हुआ महसूस किया जा रहा है।

यूपी-बिहार में अलग-अलग हालात

उत्तर प्रदेश में अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन समग्र रूप से मौसम शुष्क ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कई दिनों तक यूपी में बारिश नहीं होगी। दूसरी ओर, बिहार के कई जिलों में अगले 4-5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान पर खास असर नहीं होगा, लेकिन बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ी गर्मी, आज कैसा रहेगा मौसम? जानें आपके शहर में कैसा रहेगा वेदर

मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। बड़वानी, अलीराजपुर और धार जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा आंधी और बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर और भिंड समेत 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

पहाड़ी राज्यों में राहत और चुनौती

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिल सकती है। हालांकि आज कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर के बाद उत्तराखंड में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी फिलहाल मौसम साफ रहने की संभावना है। यहां प्रशासन भूस्खलन के बाद बंद हुई सड़कों को खोलने की कवायद में जुटा है। बीते दिनों हुई भारी बारिश और भूस्खलन से राज्य में हालात बिगड़ गए थे, जिनमें सुधार की कोशिश जारी है।

Gorakhpur News: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में राशन चोरी का सनसनीखेज खुलासा, वार्डेन पर कार्रवाई की तैयारी

इस तरह दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और पहाड़ी राज्यों तक मौसम का मिजाज अलग-अलग बना हुआ है। कहीं तेज धूप है, कहीं बारिश से राहत, तो कहीं अलर्ट की स्थिति है।

 

 

Exit mobile version