

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया। संसद भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग तेजी से पूरी हो रही है। सोमवार दोपहर 3 बजे तक कुल 762 वोट डाले जा चुके हैं। यह कुल मतदान का 96 प्रतिशत है। सांसद बड़ी संख्या में संसद भवन पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। अब तक कुल 528 वोट डाले जा चुके हैं, जो कुल मतदान का 67 प्रतिशत है। सांसद और प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।
एनडीए और विपक्ष के सांसद सक्रिय रूप से वोटिंग कर रहे हैं। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपना वोट डाल दिया है। वहीं, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। संसद भवन में सुरक्षा कड़ी है और सभी दल अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी संसद भवन में वोट डालने पहुंचे। संसद भवन में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव बैलेट पेपर से हो सकता है तो सांसदों और विधायकों का क्यों नहीं? सरपंच और जिला परिषद का चुनाव बैलेट पेपर से होता है, तो सांसद और विधायक क्यों नहीं?" उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष इस चुनाव को संविधान, आमजन, गरीब किसान, युवा और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई मानकर बी. सुदर्शन रेड्डी के नेतृत्व में मैदान में हैं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को कई विपक्षी सांसदों ने भी वोट दिया है। पासवान ने कहा, “NDA पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ अपने उम्मीदवार के साथ खड़ा है। विपक्ष के भी कई ऐसे सांसद हैं, जिन्होंने NDA उम्मीदवार पर अपना विश्वास जताया है।”
उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद में कहा, "सवाल संख्या का नहीं है, सवाल यह है कि आप कहां खड़े हैं और किसके साथ खड़े हैं। हम चाहते हैं कि लोकतंत्र मजबूत रहे और सभी फैसले संविधान के रास्ते पर हों।"
#VicePresidentElection: संसद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान, "सवाल संख्या का नहीं है, सवाल है कि आप कहां खड़े हैं, किसके साथ खड़े हैं। हम चाहते हैं कि लोकतंत्र मजबूत हो और संविधान के रास्ते पर चले।"#vpelection2025 #Parliament #VicePresidentElection #Delhi #Video… pic.twitter.com/gS6mWpHHZC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, बांसुरी स्वराज, गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, जी किशन रेड्डी और रवनीत सिंह बिट्टू ने मतदान किया। इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामवीर बिधूड़ी, मनोज तिवारी, हर्ष मल्होत्रा और सांसद कमलजीत सहरावत ने भी वोट डाला। संसद भवन में सुरक्षा कड़ी है और सभी दलों के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत संसद पहुंचीं और अपना वोट डाला। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच संसद भवन में मतदान प्रक्रिया जारी है। सभी राजनीतिक दलों के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
#vpelection2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए वोट डालने संसद पहुंचीं कंगना रनौत।#VicePresidentElection #Delhi #KanganaRanaut #Parliament #CPRadhakrishnan #BSudershanReddy @KanganaTeam pic.twitter.com/JFDH7xhC8J
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 9, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। वे संसद भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कांग्रेस के अन्य सांसद भी उनके साथ मौजूद रहे। संसद भवन में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने संसद भवन पहुंचे। इसी दौरान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मतदान करने के लिए पहुंचे। संसद भवन में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच वोटिंग जारी है और सभी राजनीतिक दलों के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
उप-राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है। पक्ष-विपक्ष के सांसदों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी ने अपना कीमती वोट डाला। साथ ही, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी वोट डाल दिया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मतदान कर दिया है। मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे। संसद भवन में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच वोटिंग जारी है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए कुल 391 वोटों की जरूरत है। इस बार मुकाबला खास है क्योंकि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं—एनडीए के राधाकृष्णन तमिलनाडु से और इंडिया गठबंधन के रेड्डी तेलंगाना से हैं। यह चुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि संसद के मानसून सत्र के दौरान पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल अभी दो साल बचा हुआ था। चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सभी की नजरें परिणाम पर हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता एच.डी. देवेगौड़ा मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाल चुके हैं। संसद भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है। सभी दलों के नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया है।
उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। देशभर की निगाहें इस महत्वपूर्ण चुनाव पर टिकी हैं। मतदान के बाद आज शाम 6 बजे वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। संसद भवन से वरिष्ठ संवाददाता मनोज टिबड़ेवाल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट है, जिसमें उन्होंने चुनाव से जुड़ी ताज़ा जानकारी साझा की है। सभी राजनीतिक दलों के सदस्य मतदान में भाग ले रहे हैं और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
Vice Presidential Election 2025 LIVE: उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जानिए कब आएगा नतीजा और क्या हैं चुनाव के ताज़ा समीकरण। संसद भवन से संवाददाता मनोज टिबड़ेवाल आकाश की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
Senior Correspondent: @Manoj_Tibrewal #VicePresidentElection… pic.twitter.com/Y6C9zmMPGx
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद आज शाम 6 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। संसद भवन में सुरक्षा के बीच मतगणना कराई जाएगी। चुनाव के नतीजे सामने आते ही देशभर की राजनीतिक हलचल तेज हो जाएगी। सभी की निगाहें परिणाम पर टिकी हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं। वे आज मतदान में हिस्सा लेंगे। चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं की हलचल तेज हो गई है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। खबर है कि थोड़ी देर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी वोट डालेंगे। संसद भवन में सुरक्षा के बीच सभी दलों के नेता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान जारी है। सुबह 10 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। देशभर के सांसद अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मतदान किया। उनके साथ कई अन्य भाजपा सांसदों ने भी वोट डाला। संसद भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है। सभी दलों के सदस्य अपने मताधिकार का उपयोग कर चुनाव में भाग ले रहे हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया। संसद भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है। देशभर की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हैं और सभी दलों के सदस्य वोट डाल रहे हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोटिंग में हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का उपयोग किया। संसद भवन में सुरक्षा और व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है। सभी राजनीतिक दलों के सदस्य सक्रिय रूप से मतदान कर रहे हैं।
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज होने वाले चुनाव के लिए अपने मतदान एजेंटों की घोषणा कर दी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और जेडीयू सांसद संजय कुमार झा को अपने मतदान एजेंट नियुक्त किया है। दोनों एजेंट मतदान प्रक्रिया और मतगणना में राधाकृष्णन का प्रतिनिधित्व करेंगे। चुनाव को लेकर एनडीए पूरी तैयारी के साथ मैदान में है।
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने भगवान राम की पूजा-अर्चना की। वे दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे और विधिपूर्वक पूजा की। उन्होंने देश की तरक्की और चुनाव में सफलता के लिए प्रार्थना की।
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान खत्म होते ही शाम को काउंटिंग शुरू हो जाएगी। चुनाव में देश की संसद के सदस्य भाग लेंगे और नतीजे आज ही घोषित किए जाएंगे। सभी की नजरें चुनाव पर हैं।
देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए आज, 9 सितंबर को चुनाव होगा। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को जबकि इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है और सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं।
New Delhi: देश में 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को चुनाव होने जा रहा है। इस बार मुकाबला रोचक और कड़ा माना जा रहा है, क्योंकि दोनों प्रमुख गठबंधनों ने दक्षिण भारत से उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक अनुभव काफी समृद्ध है। वे महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं और इसके साथ ही झारखंड व तेलंगाना में भी अहम प्रशासनिक जिम्मेदारी निभा चुके हैं। दक्षिण भारत में भाजपा को मजबूत करने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के रूप में पार्टी को नेतृत्व दिया और दो बार कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव जीता। राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर की थी। इसके बाद वे भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी में भी शामिल हुए।
वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी न्यायिक क्षेत्र से आते हैं। वे तेलंगाना से हैं और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट, गुवाहाटी हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके हैं। उन्हें 2007 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके अलावा वे गोवा के पहले लोकायुक्त भी बने थे, लेकिन कुछ ही महीनों में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनका कानूनी अनुभव चुनाव में उनके पक्ष में अहम भूमिका निभा सकता है।
इस समय राज्यसभा में 238 और लोकसभा में 542 सांसद हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है। एनडीए के पास कुल 425 सांसदों का समर्थन है, जबकि इंडिया गठबंधन को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। इस चुनाव में दोनों पक्ष पूरी ताकत से जुटे हैं।