Site icon Hindi Dynamite News

देव प्रबोधिनी एकादशी पर जला दीपक बना हादसे की वजह, इंदौर में दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत

इंदौर के राऊ इलाके में शनिवार शाम एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने से दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह पूजा के दौरान जलाया गया दीपक बताई गई है। थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
देव प्रबोधिनी एकादशी पर जला दीपक बना हादसे की वजह, इंदौर में दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के राऊ इलाके के आरआर CAT रोड स्थित एक केमिकल गोदाम में अचानक आग लगने से दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरा गोदाम देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे हुई। गोदाम में बड़ी मात्रा में थिनर और अन्य ज्वलनशील केमिकल रखे हुए थे। अचानक इनमें आग लगने से पूरा गोदाम आग की लपटों में समा गया। आग लगते ही घना धुआं चारों ओर फैल गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 7:45 बजे तक आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि तब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी और गोदाम का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया।

राष्ट्रपति दौरे से पहले नैनीताल में अलर्ट, दो दिन तक इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

दीपक जलाने से फैली आग

डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बेहद चौंकाने वाली सामने आई है। शनिवार को देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर गोदाम में मौजूद दो महिलाओं ने पूजा के लिए मिट्टी का दीपक जलाया था। उसी दीपक से उनकी साड़ी में आग लग गई। चूंकि गोदाम में थिनर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ बड़ी मात्रा में रखे थे, आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। महिलाएं आग की लपटों में फंस गई और बाहर नहीं निकल पाईं। मौके पर मौजूद बच्चों ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोग, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे।

Gorakhpur: पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने ऐसे किया काबू

रेस्क्यू ऑपरेशन और जांच

दमकल विभाग और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने आग बुझाने के बाद अंदर जाकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दोनों महिलाओं के झुलसे शव बरामद किए गए। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की दीवारें और गोदाम का छत भी क्षतिग्रस्त हो गया। समय रहते दमकलकर्मी पहुंच गए, जिससे आग अन्य दुकानों और घरों तक नहीं फैल पाई, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

इलाके में मचा हड़कंप

घटना के बाद आरआर CAT रोड और आसपास का इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया। कई लोग देर रात तक घटनास्थल पर जमा रहे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गोदाम में लंबे समय से केमिकल का स्टॉक रखा जाता था और सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं थे। लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आवासीय क्षेत्रों में चल रहे ऐसे ज्वलनशील पदार्थों के गोदामों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 

Exit mobile version