

आज यानी 6 अक्टूबर 2025 सोमवार को दो बड़ी खबरें आज सुर्खियों में हैं। एक ओर जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर आज विराम लग गया। वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में जब मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर एक वकील ने जूता फेंकने की कोशिश की। पढ़िये लाइव अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर।
देश और दुनिया की कई बड़ी खबरें
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग (EC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि EC पूरी तरह संशय और शक के घेरे में है, जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है। पवन खेड़ा ने निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की है।
आईसीसी ने पाकिस्तानी महिला बल्लेबाज सिदरा अमीन को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगाई है। उन्होंने मैच के दौरान अनुचित प्रतिक्रिया दी थी, जिसे लेवल-1 उल्लंघन माना गया। अमीन ने अपनी गलती मानी और सजा स्वीकार कर ली, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई नहीं हुई।
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी को अदालत ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार जांच में जुटी है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश और गहरी चिंता का माहौल है।
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहली वोटिंग 6 नवंबर को होगी। दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव की बड़ी बातें@ECISVEEP #ElectionCommission #BiharElections2025 pic.twitter.com/67GtR2arRd
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 6, 2025
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदाताओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। इस नंबर पर मतदाता वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र और अन्य चुनावी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रत्याशियों की कलर फोटो EVM और बैलेट पेपर पर लगाई जाएगी। इससे मतदाताओं को उम्मीदवार पहचानने में आसानी होगी और वोटिंग प्रक्रिया अधिक स्पष्ट और विश्वसनीय बनेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव आयोग द्वारा 17 नए प्रयोग किए जा रहे हैं। ये बदलाव वोटिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए हैं। इन नवाचारों से मतदाता अनुभव बेहतर होने की उम्मीद है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में होंगे 17 नए प्रयोग - CEC ज्ञानेश कुमार#BiharElections2025 #GyaneshKumar #ElectionCommission #LatestNews #DNCard@ECISVEEP pic.twitter.com/Qj9HMxTkNm
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 6, 2025
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में फेक न्यूज पर सख्त नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे। सभी से जिम्मेदारी पूर्वक चुनाव में हिस्सा लेने की अपील भी की।
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करीब 14 लाख मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे। यह युवा मतदाता चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दिखाएंगे, जिससे लोकतंत्र और मजबूत होगा। सभी नए मतदाताओं से सही समय पर वोट डालने की अपील की गई है।
बिहार चुनाव 2025 के लिए 30 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की गई है, ये जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया और भी पारदर्शी और सुचारू बनेगी। सभी मतदाता अपनी जानकारी की जांच कर लें।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान अब बस कुछ मिनट दूर है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त एसएस संधु और विवेक जोशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं। लंबे इंतजार के बाद आज चुनाव की पूरी प्रक्रिया का खुलासा होगा।
सूत्रों के अनुसार, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में कराए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, इसमें वोटिंग, काउंटिंग और चुनाव संपन्न होने की तारीखों की घोषणा होनी है। यह घोषणा बिहार की सियासत में नया जोश और हलचल लेकर आएगी।
आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। यह घटना न्यायालय के कार्यवाहियों के दौरान हुई, जब मामलों का उल्लेख हो रहा था। आरोपी वकील को तुरंत सुरक्षा बलों ने काबू करके हिरासत में ले लिया। कांग्रेस के प्रदेश/राष्ट्रीय नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने X पोस्ट में इसे लोकतंत्र और न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ हमला बताया।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर आज विराम लगने जा रहा है, क्योंकि चुनाव आयोग आज 4 बजे करेगा तारीखों की घोषणा करेगा।
New Delhi: देश में सियासी और न्यायिक गलियारों से जुड़ी दो बड़ी खबरें आज सुर्खियों में हैं। एक ओर जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर आज विराम लगने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर एक वकील ने जूता फेंकने की कोशिश की। ये दोनों घटनाएं अपने-अपने प्रभाव और महत्व के लिहाज से बेहद संवेदनशील मानी जा रही हैं।
बिहार चुनाव को लेकर आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है, जिसमें राज्य की सियासी दिशा तय करने वाले तारीखों का ऐलान होगा। यह घोषणा सिर्फ चुनावी शेड्यूल तक सीमित नहीं, बल्कि यह तय करेगी कि राज्य में किस गठबंधन को बढ़त मिलेगी और कौन से मुद्दे हावी रहेंगे। जनता, राजनीतिक दल और प्रशासन- तीनों की निगाहें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं। खास बात ये भी है कि अब तक कितने चरणों में चुनाव होंगे और किन नेताओं की मांग को प्राथमिकता दी जाएगी, इस पर भी आज से स्थिति साफ होने वाली है। वहीं दूसरी ओर, देश की सर्वोच्च अदालत में सीजेआई गवई पर वकील द्वारा जूता फेंकने की कोशिश ने पूरे न्यायिक तंत्र को चौंका दिया है। हालांकि आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया, पर CJI ने किसी भी सख्त कार्रवाई से इनकार करते हुए संयम और मर्यादा का उदाहरण पेश किया। देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए डाइनामाइट न्यूज़।