आज की ताज़ा खबरें Live: राजनीति और देश-विदेश से जुड़ी खबरें, जानें 4 अक्टूबर की पल-पल की अपडेट

बीजेपी की पटना में आज से दो दिवसीय अहम बैठक शुरू होने जा रही है। गुजरात में भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा, गांधीनगर में होगा औपचारिक ऐलान। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें देश दुनिया की बड़ी खबरे

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 October 2025, 8:26 AM IST
google-preferred
    The liveblog has ended.

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 04 Oct 2025 07:42 PM (IST)

      Farrukhabad में जोरदार धमाके से हिले घर

      यूपी के फर्रुखाबाद जिल से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कोचिंग सेंटर में अचानक एक धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसकी जद में कई बच्चे और महिला-पुरुष आ गए। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई।

      पढ़ें पूरी खबर

    • 04 Oct 2025 06:24 PM (IST)

      जुबीन गर्ग मामले में आया नया ट्विस्ट

      सिंगर शेखर ज्योति गोस्वामी ने हाल में पुलिस बयान में दावा किया है कि जुबीन की मौत डूबने से नहीं हुई, बल्कि यह हत्या की योजना थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकनु महंत ने उन्हें जहर दिया था और बाद में इसे स्कूबा डाइविंग हादसे का रूप देने की साजिश रची थी।

      पढ़ें पूरी खबर

    • 04 Oct 2025 05:54 PM (IST)

      आस्था बदल रही किस्मत

      कैंची धाम में रोजाना भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है। खास बात यह है कि इस आस्था में सबसे आगे युवा पीढ़ी है। भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा भरी जिंदगी के बीच भी देश और विदेश से पंद्रह से तीस वर्ष की उम्र के युवा बाबा नीम करौरी के दर पर शीश झुकाने पहुंच रहे हैं।

    • 04 Oct 2025 05:15 PM (IST)

      RJD ने चुनाव आयोग से की ये मांग

      बिहार चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। RJD ने चुनाव आयोग से दो चरणों में वोटिंग कराने और कटे गए नामों की अलग सूची जारी करने की मांग की है। पार्टी ने संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता भी आवश्यक बताई है।

      पढ़ें पूरी खबर

    • 04 Oct 2025 04:45 PM (IST)

      दिल्ली जा रही रोडवेज बस गंगा पुल पर हवा में लटकी

      हापुड़ में रामपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस गंगा पुल पर फिसलकर हवा में लटकी गई। घटना में 16 यात्रियों की जान बचाई गई। बस ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ी दुर्घटना टली, यात्रियों में डर और दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

      यहां पढ़ें पूरी खबर

       

       

       

    • 04 Oct 2025 04:33 PM (IST)

      बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा आरोप

      बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर भाजपा को लाभ पहुंचाने की कोशिश हो रही है, जो चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।

      पढ़ें पूरी खबर

       

    • 04 Oct 2025 04:12 PM (IST)

      मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर को बम धमकी

      मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच शुरू कर दी है। मंदिर के भक्तों में चिंता और तनाव की स्थिति बनी हुई है।

       

    • 04 Oct 2025 04:09 PM (IST)

      बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट में गड़बड़ी

      जयराम रमेश ने बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग (EC) भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रहा है और निष्पक्षता बनाए रखने में विफल है। इससे लोकतंत्र को नुकसान पहुंच रहा है।

       

    • 04 Oct 2025 02:19 PM (IST)

      यूपी में कई जिला जजों के तबादले

      देवरिया, कन्नौज, बरेली, अमेठी, हरदोई, बुलन्दशहर समेत यूपी में कई जिला जजों के तबादले

      पढ़ें पूरी खबर

       

    • 04 Oct 2025 12:58 PM (IST)

      जापान को मिल सकती हैं पहली महिला प्रधानमंत्री

      जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने साने ताकाइची को नया नेता चुना है, जिससे वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। उनके नेतृत्व में जापान में बदलाव और नई दिशा की उम्मीद है। यह कदम महिला सशक्तिकरण और राजनीतिक विविधता के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    • 04 Oct 2025 10:44 AM (IST)

      बिहार में चुनावी काउंटडाउन शुरू

      बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी शुक्रवार देर रात दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे।

      पढ़ें पूरी खबर

    • 04 Oct 2025 10:21 AM (IST)

      पटना में राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग शुरू

      पटना में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक शुरू की है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियों, आचार संहिता और पारदर्शिता को लेकर चर्चा हो रही है। सभी प्रमुख दल शामिल हैं।

    • 04 Oct 2025 10:18 AM (IST)

      बिहार के कई जिलों में बारिश का तेज अलर्ट

      बिहार मौसम विभाग ने 4-5 अक्टूबर को भारी से अति-भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं। वज्रपात, तेज हवाएं और जलभराव की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    • 04 Oct 2025 10:12 AM (IST)

      बरेली हिंसा की जांच को पहुंचेगी सपा की टीम

      समाजवादी पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज बरेली का दौरा करेगा।

      पढ़ें पूरी खबर

    • 04 Oct 2025 09:45 AM (IST)

      दिल्ली से बरेली रवाना होगा सपा प्रतिनिधिमंडल, बढ़ी हलचल

      समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दिल्ली से बरेली के लिए रवाना होगा। यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल बरेली में विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेगा। पार्टी स्तर पर हलचल तेज हो गई है।

       

    • 04 Oct 2025 08:28 AM (IST)

      यूपी में मौसम का तांडव!

      उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ने वाला है। पूर्वी जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी है।

      पढ़ें पूरी खबर

       

New Delhi: डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी धमकी के बाद हमास ने सभी इजरायली बंधकों को छोड़ने के लिए सहमति दे दी है। यह फैसला क्षेत्र में तनाव कम करने और मानवीय संकट को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे शांति स्थापना की ओर एक सकारात्मक प्रयास बताया है। ट्रंप की धमकी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण हमास ने यह अहम निर्णय लिया है, जिससे फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है। इससे आगे शांति प्रक्रिया को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

हाइलाइट्स - 4 अक्टूबर 2025

  • बीजेपी की पटना में आज से दो दिवसीय अहम बैठक शुरू

  • गुजरात में भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा, गांधीनगर में होगा औपचारिक ऐलान

  • पीएम मोदी आज युवाओं पर केंद्रित ₹62,000 करोड़ की कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे

  • मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पटना पहुंचे, बिहार चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे

  • समाजवादी पार्टी के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज बरेली के लिए रवाना होगा

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 October 2025, 8:26 AM IST