

भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 24 मई को हो सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
टीम भारतीय (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 24 मई को हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी दिन दोपहर डेढ़ बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान किया जाएगा। इस दौरान नए टेस्ट कप्तान का नाम भी फाइनल होने की उम्मीद है। चर्चा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
टेस्ट कप्तानी की रेस में आगे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुभमन गिल का नाम लंबे समय से टेस्ट कप्तानी की रेस में आगे माना जा रहा है। उन्होंने हाल के दिनों में खुद को एक परिपक्व बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया है और टीम प्रबंधन उनमें भविष्य की कप्तानी देखता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह का नाम भी कप्तानी के लिए चर्चा में था, लेकिन फिटनेस संबंधी चिंताओं के चलते उन्हें पूरे पांच टेस्ट मैच खेलने में दिक्कत हो सकती है। इस कारण गिल को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है।
टीम भारतीय (सोर्स-इंटरनेट)
अधिकारियों की अहम बैठक
टीम के चयन से पहले चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें टीम का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान और टीम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
विराट कोहली के संन्यास के बाद
विराट कोहली के टेस्ट टीम से संन्यास लेने के बाद नंबर-4 बैटिंग पोजिशन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कोहली ने लंबे समय से इस पोजिशन पर शानदार प्रदर्शन किया है और उनके विकल्प की तलाश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करुण नायर की टीम में वापसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
वहीं, केएल राहुल को भी संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने टॉप ऑर्डर के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी खुद को साबित किया है। हालांकि, श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है, क्योंकि चयनकर्ता उनके टेस्ट फॉर्म से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।