गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब के रेल ट्रैक पर धमाका, मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त; RDX की आशंका

गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब के सरहिंद में रेलवे लाइन पर जोरदार धमाका हुआ। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुए इस विस्फोट में मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ और चालक घायल हो गया। RDX की आशंका, जांच जारी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 January 2026, 11:17 AM IST

Fatehgarh Sahib: गणतंत्र दिवस से ठीक 48 घंटे पहले पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर एक जोरदार धमाका हुआ है। यह धमाका शुक्रवार रात करीब 11 बजे उस समय हुआ, जब एक मालगाड़ी नई बिछाई गई रेल लाइन से गुजर रही थी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि रेलवे ट्रैक का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

मालगाड़ी का इंजन हुआ क्षतिग्रस्त

धमाके की चपेट में आने से मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इंजन के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है, जिससे ट्रेन को तुरंत रोकना पड़ा। इस घटना में इंजन चालक को भी चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

खानपुर फाटकों के पास उड़ा ट्रैक

यह विस्फोट सरहिंद के खानपुर फाटकों के पास हुआ। जैसे ही मालगाड़ी का इंजन इस स्थान पर पहुंचा, अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे लाइन का लगभग 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। ट्रैक के साथ-साथ स्लीपर भी टूटकर बिखर गए।

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के तबादले

आरडीएक्स के इस्तेमाल की आशंका

सूत्रों के अनुसार, यह धमाका बेहद खतरनाक था और इसमें आरडीएक्स जैसे शक्तिशाली विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस और जांच एजेंसियों ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फॉरेंसिक टीमें मौके से सैंपल इकट्ठा कर रही हैं।

इलाके में मची अफरा-तफरी

घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। रेलवे और पुलिस अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई। रात में ही रेलवे की तकनीकी टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस अधिकारियों ने धमाके की पुष्टि की है, लेकिन विस्फोट के कारणों को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है। पुलिस इस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है, जिसमें आतंकी साजिश, शरारती तत्वों की भूमिका और तकनीकी कारण सभी शामिल हैं।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ हादसा

यह हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर हुआ है, जिसे विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाया गया है। यह कॉरिडोर भारतीय रेलवे की भीड़ कम करने और तेज़ माल परिवहन के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है।

देश की अहम परियोजना है DFC

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के तहत देश में दो मुख्य गलियारे विकसित किए जा रहे हैं, जिनकी कुल लंबाई 3,306 किलोमीटर से अधिक है। इनमें पूर्वी और पश्चिमी फ्रेट कॉरिडोर शामिल हैं।

पंजाब पुलिस की गोरखपुर में छापेमारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर को किया गिरफ्तार

लुधियाना से दानकुनी तक पूर्वी कॉरिडोर

पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लुधियाना (पंजाब) से दानकुनी (पश्चिम बंगाल) तक जाता है, जबकि पश्चिमी कॉरिडोर दादरी (यूपी) से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (मुंबई) तक फैला है। रेलवे का दावा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मालगाड़ियां इन कॉरिडोर पर स्थानांतरित की जाएंगी।

Location : 
  • Fatehgarh Sahib

Published : 
  • 24 January 2026, 11:17 AM IST