Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली ब्लास्ट पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया, साजिश करने वालों को दी चेतावनी; आखिर किसे मिली नसीहत?

पीएम मोदी ने दिल्ली धमाके पर गहरा शोक व्यक्त किया। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और जांच एजेंसियों को दोषियों तक पहुंचने के लिए सभी संसाधन लगाने के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
दिल्ली ब्लास्ट पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया, साजिश करने वालों को दी चेतावनी; आखिर किसे मिली नसीहत?

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के दौरे के दौरान दिल्ली में हुई भयावह घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीती शाम (10 नवंबर) की यह घटना पूरे राष्ट्र को गहरे आघात में डालने वाली है। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

रातभर जुड़े रहे जांच एजेंसियों से

प्रधानमंत्री ने बताया कि वह भूटान में रहते हुए भी रातभर घटना की जांच में लगी सभी एजेंसियों के संपर्क में रहे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस षड्यंत्र की गहराई तक पहुंचने के लिए सभी संसाधन लगाए जाएंगे और इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दिल्ली लाल किला धमाका

दोषियों तक पहुंचने के लिए कड़ी कार्रवाई का निर्देश

पीएम मोदी ने सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे निष्पक्ष और त्वरित जांच कर आरोपी तक पहुंचे। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

नागरिकों और परिवारों को सांत्वना

प्रधानमंत्री ने कहा कि हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं, पूरा देश उनके दुःख में सहभागी है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Delhi Blast Case Live: दिल्ली ब्लास्ट केस अब तक क्या-क्या हुआ, जानिए पल-पल की अपडेट

राष्ट्रीय सुरक्षा और भविष्य की तैयारी

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद और हिंसा से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से यह अपेक्षा जताई कि वे नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

केंद्र सरकार का संदेश

पीएम मोदी का यह संदेश देशवासियों को यह विश्वास दिलाता है कि प्रशासन हर स्तर पर गंभीरता से काम कर रहा है और दोषियों को कानून के कठोर दंड के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश की नजरें जांच और न्याय पर टिकी हुई हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Delhi Blast: विस्फोट का दिल्ली के मुकाबले पर पड़ेगा असर? अरुण जेटली स्टेडियम के पास भी मचा हड़कंप!

भीषण कार विस्फोट

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार विस्फोट ने पूरे शहर को दहला दिया। सुभाष मार्ग पर शाम करीब 6:52 बजे एक हुंडई i20 कार में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के तुरंत बाद पुलिस, दमकल और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

Exit mobile version