Delhi Blast: प्रधानमंत्री मोदी ने लिया हालात का जायज़ा, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

दिल्ली में हुए धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक प्रकट करते हुए कहा कि घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह और अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की।

Updated : 10 November 2025, 10:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली में शाम को हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि धमाके में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं। घायल लोग जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी प्रार्थना है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि घटना के बाद से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

गृह मंत्री और अधिकारियों से की समीक्षा बैठक

धमाके की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाई जाए और घटना की पूरी जांच पारदर्शी तरीके से की जाए।

Delhi Blast Impact on Bihar Voting: क्या दिल्ली ब्लास्ट का बिहार चुनाव के मतदान पर पड़ेगा असर?

घायलों को हरसंभव सहायता

दिल्ली प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट मोड में रखा गया है। अस्पतालों में एम्बुलेंस, ब्लड बैंक और आपात चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह सक्रिय हैं। जिन लोगों को चोटें आई हैं, उनका नजदीकी सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि किसी भी पीड़ित को सहायता में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

मामले पर क्या बोले अमित शाह

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्न पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस घटना में कुछ पैदल यात्री घायल हुए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत हैं कि कुछ लोगों की जान भी गई है।

Maharajganj News: दिल्ली धमाके का असर नेपाल सीमा तक, सोनौली बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी और सुरक्षा सख्त

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

धमाके के बाद से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम (FSL), NIA और दिल्ली पुलिस मिलकर जांच में जुटी हैं। विस्फोट के कारणों और संभावित साजिश के पहलुओं की जांच की जा रही है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 November 2025, 10:04 PM IST