PM Kisan Yojna: इन जिलों के किसानों की अटक सकती है 20वीं किस्त, ये है वजह, जानें क्या करें अब?

20वीं किस्त का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने फार्मर आईडी बनवा ली है और e-KYC प्रक्रिया पूरी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 June 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में हर चार महीने में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। योजना की 19वीं किस्त दिसंबर 2024 में जारी की गई थी और अब किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह उम्मीद है कि ये किस्त 15 जून से पहले किसानों के खातों में पहुंच सकती है। हालांकि, इस बार उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के लाखों किसानों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। इसका प्रमुख कारण है उनकी ओर से की गई लापरवाही, खासकर फार्मर आईडी (Farmer ID) और e-KYC प्रक्रिया को पूरा न करना।

क्यों अटक सकती है 20वीं किस्त?

दरअसल, सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि 20वीं किस्त का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने फार्मर आईडी बनवा ली है और e-KYC प्रक्रिया पूरी की है। उत्तर प्रदेश में इस दिशा में सैचुरेशन ड्राइव भी चलाई गई थी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राज्य के आधे से ज्यादा किसानों ने इस प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लिया। upfr.agristack.gov.in के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पीएम किसान योजना के 2,88,70,495 लाभार्थी हैं, लेकिन केवल 1,38,81,283 किसानों ने ही पंजीकरण कराया है। इनमें से सिर्फ 1,13,18,253 किसानों ने फार्मर आईडी बनवाई है, जो कि कुल लाभार्थियों का केवल 48.04 प्रतिशत ही है। जिससे ये माना जा सकता है कि एक करोड़ से अधिक किसानों ने अब तक फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, जिससे उनकी 20वीं किस्त अटक सकती है।

सबसे पीछे हैं ये जिले

वहीं फार्मर आईडी बनवाने के मामले में यूपी के कुछ जिले काफी पिछड़ गए हैं। जिनमें पांच जिले शामिल हैं, गौतमबुद्धनगर, बागपत, मेरठ, हमीरपुर और मुजफ्फरनगर जैसे जिले इस सूची में सबसे निचले पायदान पर हैं। इन जिलों में फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत धीमी रही है। दूसरी ओर, बरेली, जौनपुर, खेड़ी, आजमगढ़ और सीतापुर जैसे जिले इस मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

कैसे चेक करें लाभार्थी सूची?

किसान यह जांच सकते हैं कि उन्हें 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं। इसके लिए वे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर 'Beneficiary List' सेक्शन में अपने राज्य, जिला, उप-जिला और गांव का चयन कर सकते हैं। 'Get Report' पर क्लिक करने के बाद उनके गांव की लाभार्थी सूची खुल जाएगी। 19वीं किस्त के तहत उत्तर प्रदेश के 2.38 करोड़ किसानों को लाभ मिला था, लेकिन इस बार फार्मर आईडी और e-KYC अनिवार्य होने के कारण कई किसानों को परेशानी हो सकती है।

किसानों को क्या करना चाहिए?

  • e-KYC प्रक्रिया पूरी करें: किसान अपने आधार कार्ड और बैंक खाते के विवरण के साथ पीएम किसान पोर्टल पर जाकर OTP आधारित e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।
  • फार्मर आईडी बनवाएं: अगर फार्मर आईडी नहीं बनी है, तो upfr.agristack.gov.in पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन करें।
  • आधार-बैंक खाता लिंक करें: यह सुनिश्चित करें कि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो।
  • भूमि सत्यापन: अपनी जमीन का सत्यापन करवाएं ताकि कोई तकनीकी समस्या न आए।

Location : 

Published :