

डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित Young India Country Awards 2025 कार्यक्रम में देशभर की युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। न्यायमूर्ति रंजना देसाई, संजीव कोठारी व डॉ. चिन्मय पंड्या इस जूरी के सदस्य हैं। पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में होगा।
यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड्स 2025
डाइनामाइट न्यूज़ अपने दसवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल शामिल होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री तथा उत्तर मुंबई से लोकसभा सांसद पीयूष गोयल शामिल होंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ अपने 10वें स्थापना दिवस पर ‘Jubilee Festival’ का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर ‘Young India Country Awards 2025’ का भी आयोजन होगा। यह भव्य आयोजन 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक नई दिल्ली स्थित Constitution Club of India में होगा।
डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर Young India Country Awards 2025 लॉन्च किया है। इस आयोजन का मकसद देश की होनहार युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करना है। न्यायमूर्ति रंजना देसाई, संजय कोठारी, डॉ एम.सी. मिश्रा और डॉ. चिन्मय पंड्या जैसे नामचीन व्यक्तित्व अवॉर्ड की जूरी का हिस्सा होंगे। समारोह में पांच युवाओं को उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के Constitutional Club में आज शाम आयोजित होगा।