

नीट रिजल्ट का ऐलान हो चुका है और साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ में देखें किसने हासिल किया टॉप रैंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट या NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि उम्मीदवार लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार आज पूरा हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से NEET रिजल्ट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को उनके ईमेल पर भी रिजल्ट भेजा जा चुका है। रिजल्ट के साथ ही एजेंसी ने फाइनल आंसर की, कट-ऑफ मार्क्स, टॉपर्स के नाम और मार्क्स और अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई है। आइए फिर NEET UG 2025 के टॉपर्स के की लिस्ट में नजर डालते हैं।
ये हैं नीट यूजी के टॉपर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के नीट परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान में मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया और तीसरे स्थान में महाराष्ट्र के कृषांग जोशी का नाम शामिल है। बता दें कि लड़कियों में अविका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। टॉपर्स की इस सूची में दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के कई छात्रों ने टॉप किया है।
टॉप-10 उम्मीदवारों की सूची
1. राजस्थान के महेश कुमार
2. मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया
3. महाराष्ट्र के कृषांग जोशी
4. दिल्ली (NCT) के मृणाल किशोर झा
5. दिल्ली (NCT) की अविका अग्रवाल
6. गुजारत के जेनिल विनोदभाई भायानी
7. दिल्ली (NCT) के केशव मित्तल
8. महाराष्ट्र की झा भाव्या चिराग
9. दिल्ली (NCT) के हर्ष केदावत
10. महाराष्ट्र के आरव अग्रवाल
रिजल्ट कैसे चेक करें
1. सबसे पहले आधिकारिक NEET की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर NEET UG 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पिन डालें।
4. सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
5. आपको स्क्रीन पर अपना स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
6. स्कोरकार्ड प्रिंट करके अपने पास रख लें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक उम्मीदवार पास हुए हैं। वहीं नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को उनके रैंक और पसंद के अनुसार मेडिकल कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। फिलहाल परीक्षा में पास हुए सभी छात्र बहुत खुश हैं।