Site icon Hindi Dynamite News

MP News: दतिया में मंदिर जा रही नाबालिग से हैवानियत! ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

दतिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मंदिर जा रही नाबालिग को मनचलों ने दरिंदगी का शिकार बना लिया। शहर के सुनसान इलाके में स्थित उडनू की टोरिया मंदिर पर अपने दो साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर दर्शन करने गई 11वीं की नाबालिग छात्रा के साथ पांच लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया। घटना शुक्रवार की बताई जाती है, जिसका मामला पुलिस देर रात दर्ज कर सकी।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
MP News: दतिया में मंदिर जा रही नाबालिग से हैवानियत! ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दतिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मंदिर जा रही नाबालिग को मनचलों ने दरिंदगी का शिकार बना लिया। शहर के सुनसान इलाके में स्थित उडनू की टोरिया मंदिर पर अपने दो साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर दर्शन करने गई 11वीं की नाबालिग छात्रा के साथ पांच लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया। घटना शुक्रवार की बताई जाती है, जिसका मामला पुलिस देर रात दर्ज कर सकी।

महराजगंज में फिल्मी स्टाइल किया कार का पीछा; दुर्घटना कर भागी, ग्रामीणों ने सिसवा में पकड़वाई

ग्रामीणों ने किया घेराव

घटना को लेकर नाबालिग के स्वजन व ग्रामीणों ने देर रात तक सिविल लाइन थाने को घेरे रखा। उन्होंने घटना को लेकर पुलिस के सामने विरोध जताया। इसके बाद पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई। इस घटना के संबंध में एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि ग्राम गुलमऊ थाना उनाव निवासी 16 साल की नाबालिग छात्रा अपने दो परिचितों के साथ स्कूटी पर सवार होकर जंगल में स्थित उडनू की टोरिया मंदिर पर दर्शन करने के लिए गई थी, जहां कुछ बदमाश किस्म के लोग भी पहले से ही मौजूद थे।

Crime in Dehradun: विकासनगर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 1 गंभीर, पुलिस निष्क्रिय

आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचा

हालांकि, इसी दौरान कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इन लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी हरगोविंद को पुलिस के हवाले किया गया है। साथ ही, नाबालिग छात्र को लेकर पुलिस थाने आए, जहां यह मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version