AIIMS दिल्ली में मिनिस्ट्रियल स्टाफ का फूटा गुस्सा, निदेशक से पेशेंट केयर एलाउंस बहाली की मांग

AIIMS दिल्ली में मिनिस्ट्रियल कैडर के PCA भत्ते को बंद किए जाने के खिलाफ दिव्यांग फेडरेशन के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन। अतिरिक्त निदेशक ने शाम तक समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों को भी किया जाएगा शामिल।

Updated : 3 September 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

New Delhi: स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मिनिस्ट्रियल कैडर (ग्रुप-सी और डी) के कर्मचारियों का पेशेंट केयर एलाउंस (PCA) बंद किए जाने के खिलाफ 01 सितंबर 2025 को दिव्यांग फेडरेशन के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पीसी ब्लॉक के सामने दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।

एम्स में पीसीए भत्ते को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हालिया निर्देश के बाद एम्स प्रशासन ने मिनिस्ट्रियल स्टाफ को PCA देना बंद कर दिया है, जबकि अन्य कैडरों जैसे हॉस्पिटल अटेंडेंट, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, डार्क रूम असिस्टेंट, ड्राइवर आदि को यह भत्ता पूर्ववत जारी है। इस निर्णय को कर्मचारियों ने भेदभावपूर्ण करार दिया है और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखी गई। 'न्याय चाहिए', 'PCA हमारा अधिकार है' जैसे नारों के साथ विरोध स्थल पर माहौल गरमाया रहा। प्रदर्शन के दबाव में एम्स प्रशासन हरकत में आया और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, डिप्टी सेक्रेटरी व मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर फेडरेशन नेताओं से आंदोलन समाप्त करने की अपील की।

निदेशक ने समाधान का दिलाया भरोसा

हालांकि, दिव्यांग फेडरेशन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक एम्स निदेशक या अतिरिक्त निदेशक स्वयं सामने आकर एलाउंस बहाली का ठोस आश्वासन नहीं देते, तब तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा।

AIIMS Delhi

सैकड़ों कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

दोपहर लगभग 2 बजे अतिरिक्त निदेशक अंशुल मिश्रा खुद पीसी ब्लॉक पहुंचे और कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शाम 3:30 बजे एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें PCA बहाली पर निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में यूनियन और फेडरेशन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा ताकि वे अपनी बात सीधे प्रशासन के सामने रख सकें।

AIIMS Junior Resident: दिल्ली एम्स में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर ढेरों भर्तियां, इस तिथि तक करें आवेदन

दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष संतदेव चौहान ने कहा, यह केवल एक भत्ता नहीं बल्कि कर्मचारियों की मेहनत और सेवा का सम्मान है। जब तक कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं होता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

दिल्ली AIIMS में इस्तीफों का सिलसिला जारी, 462 पद खाली, आखिर क्यों हो रहा डॉक्टरों का पलायन

इस मुद्दे को लेकर कर्मचारी वर्ग में गहरी असंतोष की भावना है और सभी की निगाहें बैठक पर टिकी हैं। यदि बैठक में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो फेडरेशन ने आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाने की चेतावनी दी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 September 2025, 12:30 PM IST

Related News

No related posts found.